Skip to main content

ताजा खबर

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारियों पर डालें एक नजर-

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा महामुकाबला आज (9 जून) भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाकर जीत दर्ज करना चाहेगी।

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ मात्र 1 रन बना पाए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला किस प्रकार बोलता है, यह किसी से छुपा नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली ने अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया को मैच जीतवाया था। भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन, और कितने अर्धशतक बनाए हैं। आइए आपको सारे आंकड़े बताते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप में Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए हैं कितने अर्धशतक?

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक 488 रन बनाए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच पारियों में 308 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। आपको बता दें इन 5 पारियों में से चार बार कोहली नाबाद रहे हैं।

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli की पारियों पर डालें एक नजर-

1. 78*, कोलंबो, टी20 वर्ल्ड कप 2012

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारियों पर डालें एक नजर-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था। इस मैच में पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 128 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। विराट कोहली ने 61 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 8 विकेट से मैच जीतवाया था।

2. 36*, मीरपुर, टी20 वर्ल्ड कप 2014

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारियों पर डालें एक नजर-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

 

टी20 वर्ल्ड कप 2014 सुपर-10 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली थी। रोहित शर्मा (24) और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई थी। फिर विराट कोहली ने 32 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी खेली। और सुरेश रैना ने 28 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से मैच जीतवाया था।

3. 55*, ईडन गार्डन्स, टी20 वर्ल्ड कप 2016

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारियों पर डालें एक नजर-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

 

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। मौसम के चलते मैच को 18-18 ओवरों का किया गया था। पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना पाई थी। चेज मास्टर विराट कोहली ने 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। टीम इंडिया ने 13 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

4. 57, दुबई, टी20 वर्ल्ड कप 2021

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारियों पर डालें एक नजर-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बाबर आजम एंड कंपनी ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें यह पहली बार था, जब टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली थी।

5. 82* मेलबर्न, टी20 वर्ल्ड कप 2022

Virat Kohli Against Pakistan in T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारियों पर डालें एक नजर-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई थी। कोहली की यह पारी उनके करियर की सबसे अच्छी पारी मानी जाती है। टीम इंडिया ने इस मैच में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद कोहली और हार्दिक पांड्या की 113 रनों की साझेदारी ने टीम को वापसी दिलाई थी।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...