Skip to main content

ताजा खबर

Virat Kohli ही नहीं, उनसे पहले इन 7 क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका

Virat Kohli ही नहीं उनसे पहले इन 7 क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए 12 मई 2025 को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म के बाद से ही उनके संन्यास लेने की अफवाहें उड़ रही थीं और यह अब सच साबित हो गया है। विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था और जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट, आखिरी मैच साबित हुआ।

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा।

आपको बता दें, सिर्फ विराट कोहली ही नहीं ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं जो बिना फेयरवेल टेस्ट मैच खेले रिटायर हुए हैं। आइए आपको बताते हैं।

इन भारतीय क्रिकेटर्स को नसीब नहीं हुआ फेयरवेल टेस्ट मैच

1. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए 8,586 टेस्ट रन बनाए, जिसमें तीन तीहरा शतक शामिल रहा। हालांकि, दिग्गज को बिना फेयरवेल टेस्ट खेले रिटायर होना पड़ा। सहवाग ने आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला था।

2. गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। कथित तौर पर उन्होंने दो साल तक विदाई मैच की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 2018 में संन्यास ले लिया। गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 मैचों में 932 रन बनाए।

3. राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 13,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए। लेकिन उन्हें फेयरवेल टेस्ट मैच नसीब नहीं हुआ। उन्होंने आखिरी टेस्ट जनवरी 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए थे, जिसमें 36 शतक शामिल हैं।

4. युवराज सिंह

युवराज सिंह का टेस्ट करियर उनके व्हाइट-बॉल करियर की तरह नहीं था। लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने अपना अभिन्न योगदान दिया और टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे। युवराज ने भी बिना फेयरवेल मैच खेले टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया। उन्होंने आखिरी टेस्ट 9 दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 33.9 की औसत से 1900 रन बनाए थे।

5. एमएस धोनी

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने कई नई ऊंचाईयां हासिल कीं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करना भी शामिल है। हालांकि, धोनी ने 2014 में बिना किसी फेयरवेल मैच के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए थे।

6. आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। अश्विन (522) भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। वह भी बिना फेयरवेल टेस्ट खेले रिटायर हुए।

7. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इसी साल 7 मई 2025 को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। वह भी विराट कोहली की ही तरह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 40.6 की औसत से 4301 रन बनाए। हिटमैन ने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

আরো ताजा खबर

आईपीएल 2026 की नीलामी में कैमरन ग्रीन पर हो सकती है पैसों की बारिश, आकाश चोपड़ा का बड़ा दावा

Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भविष्यवाणी की...

14 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)1. क्यों हुए रोहित टीम से बाहर? इरफान पठान ने रोहित शर्मा पर किया बड़ा खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऑलराउंडर इरफान पठान ने दावा किया...

IPL 2026: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड काम नहीं करेगा – आर अश्विन

Ravichandran Ashwin and Sanju Samson (Image Credit Twitter X)आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले, भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाडियों को लेकर अभी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इनमें से...

SM Trends: 14 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने क्लाउड किचन चेन हाउस ऑफ बिरयानी के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद ब्रांड, चेन को...