
Ishan Kishan. (Source – Twitter/X)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के लिए अब तक का उनका करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। घरेलू क्रिकेट मुकाबलों को नजरअंदाज करने और केवल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) पर ध्यान केंद्रित करने के बाद 26 वर्षीय खिलाड़ी का नाम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने चल रहे ऑल इंडिया बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट के साथ रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की।
झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए, इशान किशन ने दोहरा शतक लगाने के बाद सबसे लंबे प्रारूप में बेहतरीन वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने वहीं फॉर्म हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ दूसरे मैच में भी जारी रखने की कोशिश की लेकिन उसमें वो सफल नहीं हो सके। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। ईशान किशन भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 11 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए।
ईशान किशन ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में की गेंदबाजी
हालांकि इस मैच जिस चीज ने सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया वो थी ईशान किशन की गेंदबाजी। किशन ने दो ओवर फेंके जिसमें उन्होंने पांच रन दिए लेकिन इस दौरान कोई विकेट नहीं ले सके। इस वक्त ईशान किशन की गेंदबाजी का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
मैच की बात करें तो झारखंड ने पहले बल्लेबाजी की और मुकाबले की पहली पारी में कुल 178 रन बनाए। जवाब में, हैदराबाद ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और पहली पारी में 293 रन बनाकर अपने विपक्षी टीम के खिलाफ अच्छी बढ़त हासिल कर ली।
वहीं जवाब में जब झारखंड की टीम दूसरी पारी में बढ़त को कम करने और लीड बनने के लिए उतरी तो वहां भी उनके बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। टीम 140 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में, हैदराबाद आसानी से लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा। उन्होंने 26 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया।
Ishan Kishan Bowling Video Went Viral
The Bowler Ishan Kishan in the town you all 😎🔥@ishankishan51 #IshanKishan #BuchiBabuTournament pic.twitter.com/AvgkAfDibE
— Ishan’s💙🧘♀️ (@IshanWK32) August 22, 2024
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

