Skip to main content

ताजा खबर

Vijay Merchant Trophy में पूर्व भारतीय दिग्गज के बेटे ने ठोका नाबाद शतक, पढ़ें बड़ी खबर

Vijay Merchant Trophy में पूर्व भारतीय दिग्गज के बेटे ने ठोका नाबाद शतक पढ़ें बड़ी खबर

(Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ विजय मर्चेंट ट्राॅफी 2024-25 में नाबाद शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि अन्वय ने यह कारनामा पंजाब के खिलाफ कर्नाटक अंडर-16 टीम की ओर से किया है।

मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब ने 742/9 पर पारी घोषित की। पंजाब को इस टारगेट तक पहुंचाने में गुरसिमरन सिंह ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 426 गेंदों में 32 बाउंड्री की मदद से 230 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पंजाब के 6 और खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली।

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्वय कर्नाटक टीम की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। एक तरफ विकेटों का पतन चालू था, लेकिन अन्वय ने एक छोर संभाल कर रखा और 7वें विकेट के लिए ध्यान एम हीरेमत के साथ 202 गेंदों में 95 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। मुकाबले में अन्वय ने 234 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 110* रनों की पारी खेली और नाबाद रहे।

तो वहीं अंत में कर्नाटक ने 280/7 का स्कोर बनाया और मैच ड्राॅ पर समाप्त हुआ। लेकिन पंजाब द्वारा ली गई बढ़त के कारण उसने टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। साथ ही इससे पहले 16 वर्षीय अन्वय झारखंड के खिलाफ एक ग्रुप स्टेज मैच में 153 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी भी खेल चुके हैं।

साथ ही पूरे टूर्नामेंट में अन्वय द्रविड़ कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पूरे टूर्नामेंट में अन्वय ने 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 459 रन बनाए। जूनियर क्रिकेट में अन्वय के इन आंकड़ों को देखकर पिता राहुल जाहिर तौर पर गौरान्वित महसूस कर रहे होंगे।

राहुल द्रविड़ का बड़ा बेटा सीनियर मैन्स टी20 टूर्नामेंट में कर चुका है डेब्यू

अन्वय द्रविड़ जहां जूनियर क्रिकेट में सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं राहुल के बड़े बेटे समित द्रविड़ ने पिछले साल कर्नाटक की महाराजा ट्राॅफी में सीनियर मैन्स टी20 टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मैसूर वाॅरियर्स के लिए खेले गए 7 मैचों में 114 के स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बनाए थे।

“This article is sourced from CricTracker’s feed”

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: इंग्लैंड ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हराकर, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त 

ENG vs IND 3rd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 14 जुलाई को लाॅर्ड्स क्रिकेट...

ENG vs IND 2025: राहुल के LBW आउट पर भड़का पूर्व भारतीय कप्तान, बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

ENG vs IND 2025 (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन एक बड़ी घटना हुई। जब केएल राहुल को बेन स्टोक्स की अंदर आती...

5 भारतीय क्रिकेटर जो मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार में थे शामिल

S. Sreesanth (image Via X)जैसे-जैसे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है और वित्तीय दांव बढ़े हैं, वैसे-वैसे दुर्भाग्य से यह भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया है। पिछले कुछ वर्षों में,...

दक्षिण अफ्रीका से एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज से हेली मैथ्यूज ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

Aiden Markram (Image Credit- Twitter X) साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जून 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से...