
Hardik Pandya (Photo Source: X)
Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बड़ौदा टीम में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर, शनिवार से शुरू हो रहा है। हालांकि, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि स्टार ऑलराउंडर नाॅक-आउट मैचों के लिए टीम के लिए उपलब्ध हो सकता है, अगर बड़ौदा टीम प्लेऑफ में जगह बना पाती है तो।
साथ ही बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नेशनल सेलेक्टर्स ने इस बात पर जोर दिया था, अगर हार्दिक नेशनल टीम के साथ मौजूद नहीं हैं, तो वह घरेलू क्रिकेट में खेलने को महत्व दें। हाल में ही हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में बड़ौदा टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। SMAT 2024 में हार्दिक ने गेंदबाजी में 6 विकेट लेने के साथ कुल 246 रन बनाए थे, और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि, हार्दिक ने 19 अक्टूबर, 2023 के बाद से कोई भी 50 ओवर गेम नहीं खेला है। वह आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं हार्दिक पांड्या की बड़ौदा टीम से गैर-मौजूदगी को लेकर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सदस्य किरण मोरे ने क्रिकबज के हवाले से कहा- वह (हार्दिक पांड्या) नॉकआउट से खेलेंगे, उन्होंने हमें सूचित कर दिया है।
लेकिन चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को अगर ध्यान में रखें, तो हार्दिक का इस टूर्नामेंट में खेलना टीम इंडिया के नजरिए से काफी अहम था। देखने लायक बात होगी कि विजय हजारे टूर्नामेंट में ग्रुप ई में शामिल बड़ौदा हार्दिक की अनुपस्थिति में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
Vijay Hazare Trophy के लिए बड़ौदा टीम का फुल स्क्वाॅड
शाश्वत रावत, भानु पनिया, पार्थ कोहली, ज्योत्सनील सिंह, निनाद अश्विनकुमार राठवा, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, महेश पिठिया, राज लिम्बानी, अतीत शेठ, विष्णु सोलंकी, बाबाशफी पठान, लुकमान मेरीवाला, भार्गव भट्ट, आकाश महाराज सिंह, अमित पासी, लक्षित टोकसिया।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, कहा ‘उसे लगता है वह जो…’
विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे मेहनती खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल का बड़ा खुलासा
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
IND vs SA 2025: दूसरे टी20 से पहले राॅबिन उथप्पा का बड़ा बयान, कहा ‘ज्यादा बदलाव टीम इंडिया को…’

