
Harshit Rana (Photo Source: X/Twitter)
दलीप ट्रॉफी 2024 गुरुवार, 5 सितंबर से शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इंडिया-सी और इंडिया-डी के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया-डी पहली पारी में 164 रनों पर सिमट गई थी। वहीं, फिर इंडिया-डी की घातक गेंदबाजी के आगे इंडिया-सी पहली पारी में 168 रनों पर ऑलआउट हो गई।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-डी के लिए हर्षित राणा शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में टीम के लिए 4 बड़े विकेट चटकाए। हालांकि, इस वक्त हर्षित अपनी गेंदबाजी नहीं अपने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन के चलते फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करने के बाद हर्षित राणा ने किया फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन
हर्षित राणा ने पारी के सातवें ओवर में इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को मात्र 5 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऋतुराज का विकेट चटकाने के बाद हर्षित मैदान में फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर एक बार फिर हर्षित का सेलिब्रेशन स्टाइल चर्चा का विषय बन गया है।
देखें हर्षित राणा के सेलिब्रेशन का वीडियो-
— Gill Bill (@bill_gill76078) September 5, 2024
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में दी थी सजा
पहली बार नहीं है जब हर्षित राणा ने मैदान में बल्लेबाज को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया है। वह ऐसा सेलिब्रेशन पहले भी कर चुके हैं। आईपीएल 2024 के दौरान उनके इस सेलिब्रेशन को लेकर बवाल भी मचा था। बीसीसीआई ने हर्षित पर ना सिर्फ मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया था बल्कि एक मैच के लिए निलंबित भी कर दिया था।
शानदार लय में नजर आ रहे हैं हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 13 मैचों में 20.15 के औसत और 9.08 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए थे, और सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज थे। दलीप ट्रॉफी में भी हर्षित उसी लय में नजर आ रहे हैं। इंडिया-सी के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (5), साई सुदर्शन (7), मानव सुथार (1) और अभिषेक पोरेल (34) का विकेट चटकाया।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

