
Pakistani Fielder Try to Copy Suryakumar Yadav’s Catch (Source X)
पाकिस्तान में फिलहाल चैंपियंस वनडे कप 2024 नाम का घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट टैलेंटेड खिलाड़ियों की पहचान करने के नजरिए से बेहद ही अहम होने वाला है। 12 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरी हैं।
इसी बीच इस प्रतियोगिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी फील्डर ने सूर्यकुमार यादव स्टाइल में कैच लेने की कोशिश की लेकिन उसके बाद जो हुआ वह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
सूर्यकुमार यादव का कैच कोई नहीं भूल सकता
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव द्वारा बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का कैच कोई नहीं भूल सकता है।
भारतीय टीम के हाथ से ये मैच फिसलता जा रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने मिलर द्वारे लगाए छक्के को बाउंड्री लाइन जाने से न सिर्फ रोका बल्कि एक शानदार कैच भी लिया।
इस मैच ने हार की तरफ जा रही टीम इंडिया की वापसी कराई और उन्हें चैंपियन बनाया। अगर ये कैच छूट जाता तो भारतीय टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर सपना ही रह जाता।
पाकिस्तानी फील्डर ने करनी चाही सूर्यकुमार यादव के कैच की कॉपी
इस वायरल कैच की नकल कर हर कोई हीरो बनना चाहता है, लेकिन किसी को यह नहीं पता की सूर्या का ये कैच बेहद ही मुश्किल है। चैंपियंस वनडे कप में अब पाकिस्तान के खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव के स्टाइल को कॉपी कर गेंद को बाउंड्री लाइन पर रोकने की कोशिश करी।
न तो उससे कैच हुआ और ऊपर से गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर सिक्स के लिए गई। वहीं, फील्ड मुंह के बल गिरा वो अलग था। जो गेंद मैदान के अंदर थी, उसे उसने बाउंड्री से बाहर फेंक दिया। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
Pakistan’s Surya Kumar Yadav
| #PakistanCricket | pic.twitter.com/30X6Z2UQs5— SURESH YADAV (@MyWaySkyWay17) September 16, 2024
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

