
Tom Latham, Washington Sundar & Rachin Ravindra (Photo Source: X)
IND vs NZ, 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है। खेल के पहले दिन लंच ब्रेक से पहले कीवी टीम ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए पहले टॉम लैथम और फिर रचिन रवींद्र पर शिकंजा कसा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।
टॉम लैथम ने इस तरह गंवाया विकेट
न्यूजीलैंड की पहली पारी का 16वां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने डाला था। ओवर की पहली पांच गेंदों पर कोई रन आया था और फिर आखिरी गेंद पर टॉम लैथम बोल्ड हो गए। गेंद आउटसाइड एज को बीट करते हुए सीधे स्टंप्स से टकरा गई। कीवी कप्तान ने 44 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली।
रचिन रवींद्र भी हुए बोल्ड
वाशिंगटन सुंदर ने 20वें ओवर में रचिन रवींद्र को आउट कर 72 के स्कोर पर विरोधी टीम को तीसरा बड़ा झटका दिया। रचिन रवीद्र ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद बाहरी किनारे से आगे निकल गई और स्टंप्स से टकरा गई। रचिन रवींद्र 12 गेंदों में मात्र 5 रन बना पाए।
वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत के बेस्ट स्पिनर गेंदबाज बनते जा रहे हैं। उन्होंने अपनी तीसरी ही पारी में 13वां विकेट हासिल किया।
यहां देखें टॉम लैथम और रचिन रवींद्र के आउट होने का वीडियो-
1⃣ Brings 2⃣, they say!
Washington Sundar agrees! ☺️
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @Sundarwashi5 pic.twitter.com/Q2DwB61Dj0
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
मैच की बात करें तो, खेल के पहले दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। विल यंग (38*) और डेरिल मिचेल (11*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

