
Indian Fan (Photo Source: X)
जब से टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तब से दुनिया भर में इसका जश्न धूम-धाम से मनाया जा रहा है। चाहे भारत हो या वेस्टइंडीज, या अमेरिका, या लंदन हर जगह फैंस भारत की इस जीत का जश्न मना रहे हैं। लेकिन इसी बीच जश्न मनाने के दौरान लंदन में एक भारतीय फैन के साथ बड़ा हादसा हो गया।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने लंदन की सड़कों पर उमड़ पड़े. जश्न के बीच, एक प्रशंसक क्वींसबरी ट्यूब स्टेशन के बाहर एक पोल पर भारतीय तिरंगा फहराने की कोशिश करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पोल पर अपनी पकड़ खो बैठा और गिर गया।
पोल से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
गिरने के बाद उस युवक के चेहरे पर चोटें आईं। कट और चोटों के निशान दिखाई देने के बावजूद, उसकी हालत स्थिर दिखी। गिरने के तुरंत बाद चलते हुए भी दिखा. शहर के एक अन्य हिस्से ईलिंग रोड पर भी जश्न पूरे जोश में था। रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, हालांकि हिरासत में लिए जाने का कारण अज्ञात है. इस बीच, भारत की जीत का जश्न मनाने वाले प्रशंसकों के बीच आतिशबाजी और उल्लास की गूंज हैरो में सुनाई दी।
Indian Cricket Celebrations turned sour in Queensbury, NW London, after a fan fell off the London Underground sign while trying to tie an Indian flag at the top pic.twitter.com/JvhExdy2PM
— UB1UB2 West London (Southall) (@UB1UB2) June 29, 2024
बात फाइनल मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे, उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम एक समय पर मैच में अपनी पूरी पकड़ बना चुकी थी।
एक वक्त साउथ अफ्रीका को आखिरी 30 गेंदों पर टीम को जीत के लिए मात्र 30 ही रन चाहिए थे, मगर तभी चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम की पारी लड़खड़ाई और अंत में वो 20 ओवर में 169 रन ही बना सके और टीम इंडिया यह मैच 7 रन के अंतर से जीती। विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

