

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं और वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शेयर किए वीडियो में ईशान के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ईशान किशन ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर टीम के साथ दो मैचों का करार किया है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 12 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली। इस मैच के बाद ईशान किशन मस्ती के मूड में नजर आए।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है। साझा किए स्टोरी में एक वीडियो है, जिसमें ईशान किशन रिक्शे पर बैठकर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना भोजपुरी का बहुत फेमस गाना है, जिसके बोल है- ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू, तू भंवरा से मिलल बाड़ू।’ इस गाने को वह गुनगुनाते हुए भी दिखे।
उनका ये बेफिक्र अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा चुका है और जमकर शेयर किया जा रहा है।
यहां देखें वीडियो
pic.twitter.com/B6Cue3NU2V
— Cricket Fan (@Cricketfan_five) June 28, 2025
नॉटिंघमशायर के लिए ईशान ने खेली शानदार पारी
आपको बता दें कि 22 जून से 25 जून तक नॉटिंघमशायर काउंटी काउंसिल और यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के बीच काउंटी मैच खेला गया। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 88.77 के स्ट्राइक रेट से 98 गेंदों में 87 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ ईशान ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके जल्द वापसी करने की उम्मीद है। काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर वह भारतीय क्रिकेट में वापसी करना चाहेंगे।