
Tanzid Hasan (Photo Source: X/Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 27वां मैच आज (13 जून) बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 160 रनों का लक्ष्य डच टीम को दिया है। इस मैच के दौरान आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
दरअसल नीदरलैंड्स के गेंदबाज विवियन किंग्मा की गेंद सीधा जाकर तंजीद हसन के हेलमेट में फंस गई थी। इस घटना के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज काफी ज्यादा घबरा गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
तंजीद हसन के साथ हो सकता था बड़ा हादसा
तंजीद हसन के साथ यह घटना विवियन किंग्मा द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर के दौरान घटी। ओवर की पांचवीं गेंद किंग्मा ने 133.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी। इस बाउंसर गेंद पर तंजीद हसन पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बैट के ऊपरी किनारे से टकराते हुए सीधे हेलमेट के वाइजर में फंस गई।
यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया। वहीं बल्लेबाज तंजीद हसन भी धबराए हुए नजर आए। क्योंकि गेंद अदर वाइजर के फंसने के बजाए सीधे अंदर जाती तो उन्हें आंखों में चोट लग सकती थी।
मैदान में अपने आप को गंभीर चोटों से बचाने के लिए खिलाड़ी कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें ग्लव्स, हेलमेट, चेस्ट पैड, बैटिंग पैंड्स सहित और कई चीजें शामिल है। लेकिन इस खेल में कब क्या हो जाए, किसी को कुछ नहीं पता।
यहां देखें तंजीद हसन का वो वीडियो-
A post shared by ICC (@icc)
बांग्लादेश टीम इस वक्त ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल में दो मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। सुपर-8 में पहुंचने के लिए टीम को आज नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है। मैच की बात करें तो टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए हैं। शाकिब अल हसन ने आज 46 गेंदों में 9 चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं तंजीद हसन ने 35 और महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

