
Nicholas Pooran (Photo Source: X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच सेंट लूसिया में खेला गया। इसी मैच में अफगानिस्तान के एक गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन लुटा दिए। अब आप सोच रहे होंगे कि, किसी बल्लेबाज ने फिर से छह गेंदों में छक्के लगाए होंगे, जैसा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने किया था, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ।
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में 6 छक्के तो नहीं लगे, फिर भी निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई के खिलाफ एक ओवर में 36 रन ठोक दिए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवीं बार ऐसा हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने 36 रन एक ओवर में लुटाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब इतने रन एक ओवर में बने हैं।
निकोलस पूरन ने चौके-छक्के लगा कर एक ओवर ठोक दिए 36 रन
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला पहले तीन ओवर में सही साबित होता हुआ दिखा, लेकिन चौथे ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई ने एक ओवर में 36 रन लुटा दिए। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने एक ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की थी।
ओमरजई ने पारी का चौथा ओवर फेंका, जिसमें तीन छक्के और चार चौके लगे। एक चौका वाइड का था, जबकि एक चौका लेग बाई के तौर पर आया। निकोलस पूरन ने अकेले इस ओवर में 26 रन बनाने का काम किया है। इससे पहले सिर्फ युवराज सिंह ही एक ओवर में 36 रन टी-20 विश्व कप में बना सके हैं। उस वक्त युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।
इस ओवर की बात करें तो अजमतुल्लाह ओमरजई की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद नो बॉल रही, जिस पर पूरन ने चौका जड़ा। अगली गेंद वाइड रही, जिस पर बाई के रूप में चौका चला गया। इस तरह अभी एक गेंद हुई थी और रन 16 बन चुके थे। ओवर की दूसरी गेंद पर ओमरजई ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया, लेकिन ये फ्री हिट थी तो वे बच गए। तीसरी गेंद पर लेग बाई का चौका गया। चौथी गेंद पर पूरन ने चौका जड़ा। अगली दो गेंदों पर निकोलस पूरन ने दो छक्के लगाए। इस तरह ओमरजई के ओवर में कुल 36 रन बने।
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

