
Mitchell Starc dismisses Yashasvi Jaiswal
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ब्रिस्बेन के गाबा में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर यशस्वी जयसवाल को सस्ते में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। जयसवाल ने भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर सीधे मिड विकेट पर मिचेल मार्श को कैच दे बैठे।
मास्टरप्लान के तहत मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को किया आउट
स्टार्क यशस्वी जायसवाल के लिए एक खास प्लान लेकर उतरे थे जिसमें भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फंस गए। मिचेल स्टार्क और ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि यशस्वी जायसवाल पहली गेंद से बल्ला चला सकते हैं, अगर उन्हें अपने पाले में बॉल मिली तो वह अपने आप को नहीं रोक पाएंगे। जायसवाल की इस ताकत को ही मिचले स्टार्क ने उनकी कमजोरी बना दिया है।
स्टार्क ने पहली गेंद फुल लेंथ पर डाली जिस पर यशस्वी जायसवाल ने जोर से बल्ला चलाया और गेंद थ र्डमैन की तरफ बाउंड्री के पार चली गई। इसके बाद अगली गेंद उन्होंने मिडिल और ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ डाली जिसपर जायसवाल ने फ्लिक शॉट खेली। स्टार्क ने उनके इस शॉट के लिए शॉर्ट मिड विकेट पर फील्डर लगाया हुआ था और वहां मौजूद मिचेल मार्श ने आसान सा कैच पकड़ जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Starc gets Jaiswal second ball of the innings!#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/DSEQaY12zz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2024
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर पहली पारी में 445 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा। वहीं भारत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने पारी में कुल 6 विकेट हासिल किए। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को 2 और आकाशदीप व नीतीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिली।
भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत भी जल्दी आउट हो गए।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

