Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने शाहीन अफरीदी को दिन में दिखाए तारे, रिवर्स स्वीप के जरिए लगाया बड़ा सिक्स

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 14 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला गया, जहां बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने 29 रनों से जीत हासिल की। बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और मुकाबला 7-7 ओवर का कर दिया गया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी और 29 रनों से मुकाबला गंवा बैठी।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल आज पूरे लय में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज ने दूसरे ओवर में नसीम शाह के खिलाफ रिवर्स स्वीप के साथ चौका लगाया, लेकिन शाहीन अफरीदी के खिलाफ उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाते हुए छक्का जड़ दिया, जिसे देख दर्शक भी हैरान रह गए।

पारी के चौथे ओवर में मैक्सवेल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को रिवर्स-स्वीप करते हुए थर्ड-मैन के ऊपर से जोरदार छक्का लगाया। शाहीन ने शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी और मैक्सवेल ने इसे बाउंड्री के पार भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अद्भुत शॉट खेला, जिस पर पाकिस्तानी गेंदबाज भौचक्के रह गए।

Never seen a cricketer play reverse sweeps so comfortably than Glenn Maxwell pic.twitter.com/5Fth3cbaPg

— Rafi (@rafi4999) November 14, 2024

 

स्टोइनिस ने 7 गेंदों में बनाए नाबाद 21 रन

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दोनों क्रमश: 9 और 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मैक्सवेल के अलावा टिम डेविड (10) और स्टोइनिस (21*) ने उपयोगी पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 93 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 1 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में विकेट गंवाए। उसने 16 के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए, जिससे वह अंत तक नहीं उबर सकी। टीम के लिए अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (Image credit Twitter – X) 1. ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर रोमांच अभी...

ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2026 (Image credit Twitter – X) T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर रोमांच अभी से चरम पर है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट...

SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) 7 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर...

29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी बुधवार को...