
Virat Kohli (Photo Source: X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीते हुए लगभग चार दिनों का वक्त बीत चुका है लेकिन भारतीय टीम अभी भी वेस्टइंडीज से भारत नहीं पहुंची है। दरअसल टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ Beryl तूफान की वजह से वेस्टइंडीज में फंसे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में विराट बारबाडोस के भयंकर तूफान में वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कॉल उन्होंने किसी और को नहीं, बल्कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को किया था। असल में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बारबाडोस के भयंकर बेरिल तूफान को दिखा रहे हैं। विराट कोहली के वीडियो में आप देख सकते हैं कि तूफान कितना भयंकर है।
विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर पत्नी अनुष्का को दिखाया बेरिल तूफान का खौफनाक मंजर
थोड़ी बहुत देर तूफान थम जाता है, लेकिन वापस फिर अपना विकराल रूप धारण कर लेता है। समंदर में भी भयंकर लहरें देखने को मिल रही हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम को ज्यादातर समय इंडोर ही रहना पड़ रहा है। भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीता था।
Virat Kohli showing Hurricanes to Anushka Sharma on video call at Barbados. ❤️pic.twitter.com/PzZY3RmMMb
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 2, 2024
रविवार को मैच के लिए रिजर्व डे था तो टीम इंडिया का वहां से निकलने का प्लान 30 जुलाई की रात या फिर एक जुलाई का था, लेकिन अगले ही दिन बेरिल नाम के तूफान ने वहां दस्तक दी तो फिर टीम इंडिया का कोई भी सदस्य वहां से निकल नहीं सका। पूरी भारतीय टीम, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के अधिकारी और भारतीय मीडिया बारबाडोस में ही फंसे हुए हैं।
भारतीय टीम की घर वापसी को लेकर बारबाडोस में फंसी मीडिया ने बताया है कि टीम इंडिया लोकल टाइम के अनुसार मंगलवार 2 जुलाई की रात को साढ़े 11 बजे के आसपास भारत के लिए उड़ान भर सकती है। भारत के हिसाब से देखा जाए तो 3 जुलाई की करीब सुबह 10 बजे भारतीय टीम वहां से चार्टर फ्लाइट में उड़ान भरेगी और गुरुवार 4 जुलाई की सुबह 1 बजे तक दिल्ली पहुंच सकती है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

