
Shubman Gill (Photo Source: X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में टीम इंडिया 29 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी है। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा सहित, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सरफराज खान के विकेट गंवाए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।
इस पारी में जिस तरह से शुभमन गिल आउट हुए उसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए। पहली पारी में 90 रन बनाने वाले गिल से यहां भी एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और बिना खाता खोले आउट हुए।
एजाज पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए शुभमन गिल
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल एजाज पटेल की गेंद को मिसजज कर गए बोल्ड हो गए। 86.3 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से एजाज पटेल ने गेंद डाली थी जिस पर बोल्ड हुए। उनके आउट होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा क्योंकि पहली पारी में ऋषभ पंत के अलावा एकमात्र वही बल्लेबाज थे जो अच्छी लय में दिख रहे थे।
Shubman Gill castled by Ajaz Patel. 🤯pic.twitter.com/fgOhnLQ7B4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला है। कीवी टीम को दूसरी पारी में जल्द समेटने का काम रविंद्र जडेजा ने किया। पहले पारी के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने पंजा खोला। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाए। पहली पारी के बाद भारत के पास 28 रनों की बढ़त थी।
इसी बीच दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल से पूछा गया, ”जब से आप तीसरे नंबर पर आए हो, क्या जब रन नहीं बनते तो आप पर दबाव होता है? तब माइंडसेट क्या होता है। गिल ने कहा, “मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से? मुझे लगता है कि मेरे लिए यह साल बहुत बढ़िया रहा है। मैंने पिछला टेस्ट खेला, मुझे दो बार शुरुआत मिली, मैं इसे भुना नहीं पाया, यह एक अलग बात है। लेकिन मैं इस पारी में बहुत आश्वस्त था, मुझ पर कोई दबाव नहीं था।”
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

