
Virat Kohli Dance (Photo Source: ICC/Insta)
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को जश्न मनाने का मौका मिला। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी जश्न मनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। इस कड़ी में एक वीडियो विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का सामना आया है, जिसमें ये दोनों भारतीय बारबाडोस में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल इस वीडियो में रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं। विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने दिलेर मेंहदी के मशहूर गाने ‘तुनक-तुनक’ पर डांस कर महफिल ही लूट ली। उनके इस डांस का वीडियो ICC ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
यहां देखिए Virat Kohli का Dance
Virat Kohli, Arshdeep Singh and Rinku Singh dancing. 😭 pic.twitter.com/mhThl8IC7o
— Selfless⁴⁵ (@SelflessRohit) June 29, 2024
बता दें कि, भारत ने 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी, 2011 के बाद पहला वर्ल्ड कप और 2007 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस जीत के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20I फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इसे टीम इंडिया के एक युग के अंत के रूप में भी देखा जा रहा है। अब ये दोनों प्लेयर्स भारत के लिए कोई T20I मैच नहीं खेलेंगे।
बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे, उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने एक समय पर मैच में अपनी पूरी पकड़ बना चुकी थी।
एक वक्त साउथ अफ्रीका को आखिरी 30 गेंदों पर टीम को जीत के लिए मात्र 30 ही रन चाहिए थे, मगर तभी चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम की पारी लड़खड़ाई और अंत में वो 20 ओवर में 169 रन ही बना सके और टीम इंडिया यह मैच 7 रन के अंतर से जीती। विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

