
Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag criticized Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर अब खत्म हो गया है। पाकिस्तान के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद खराब रहा है। सीरीज मैचों के बाद ही पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों को निराश किया है।
इसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर कई सवाल उठ रहे हैं। बाबर आजम को उनके खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बाबर आजम की कड़ी आलोचना की है।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी मुख्य रूप से कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है। हालांकि, इस सीजन में बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बाबर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। अब वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
‘बाबर पाकिस्तान टीम के लिए फिट नहीं’- वीरेंद्र सहवाग
क्रिकबज पर बाबर आजम के बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा-
”बाबर आजम कोई छक्का मारने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। मैंने उन्हें कभी भी तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने पैर का इस्तेमाल करते नहीं देखा। मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर पर आपको सोचना चाहिए। अब उन्हें खुद निचले क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। साथ ही टॉप क्रम में किसी अन्य अच्छे बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए। क्योंकि अगर पाकिस्तान टीम का कप्तान बदल गया तो बाबर आजम टी20 टीम में जगह पाने के लायक भी नहीं हैं।”
देखें वीडियो
Is #BabarAzam the right opener for #Pakistan in T20Is❓@VirenderSehwag & @ImZaheer discuss, on #CricbuzzLive Hindi#PAKvIRE #T20WorldCup pic.twitter.com/GxLmDkJBdp
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 17, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन
बाबर आजम की पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब गुजरा। पाकिस्तान की टीम 4 लीग मैचों में से 2 जीतने में सफल रही और 2 मैच हार गई। पहले ही मैच में पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका से हार माननी पड़ी। तब टीम का खूब मजाक उड़ाया गया था, क्योंकि अमेरिकी टीम को पाकिस्तान के मुकाबले काफी कमजोर माना गया था। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान भारत से हार गया। फिर पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन पाकिस्तानी टीम सुपर 8 में जगह नहीं बना सकी।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

