
Sarfaraz and Musheer Khan (Image Credit- Twitter X)
Duleep Trophy 2024: जारी दिलीप ट्राॅफी टूर्नामेंट का पहला मैच आज 5 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं खेल के पहले ही दिन इंडिया बी की ओर से युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) ने शतक जमाया है।
तो वहीं जब मुशीर ने इंडिया ए के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में शतक जमाया, तो उनके बड़े भाई सरफराज खान का रिएक्शन देखने लायक था। बता दें कि जैसे ही मुशीर ने अपना शतक पूरा किया, तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद सरफराज बड़े ही जोशीले अंदाज में दोनों हाथ उठाकर, छोटे भाई के शतक को सेलेब्रेट करते हुए नजर आए। साथ ही जैसे ही सरफराज ने स्टेडियम में यह सेलेब्रेशन किया, तो उनकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें भाई मुशीर के शतक पर सरफराज ने किस प्रकार दिया रिएक्शन
Musheer Khan brings up his 💯 🙌
A special celebration and a special appreciation from brother Sarfaraz Khan 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/92lj578cAs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
इंडिया ए बनाम इंडिया बी पहला मैच, पहले दिन के खेल का हाल
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो दिन का खेल खत्म होने पर, इंडिया बी ने 79 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर कुल 202 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मुशीर (105*) के साथ 29* रन बनाकर नवदीप सैनी मौजूद हैं।
हालांकि, इससे पहले इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया है। गेंदबाजों ने 94 रनों पर विरोधी टीम के 7 विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर ने एक छोर संभाल कर रखा, और दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे।
मुशीर की शानदार पारी के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 30 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 13 रन बनाए। इसके अलावा सरफराज खान (9), ऋषभ पंत (7), नीतीश रेड्डी (0), वाॅशिंगटन सुंदर (0) और आर साई किशोर (1) ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। तो वहीं इंडिया ए की ओर से दिन का खेल खत्म होने तक खलील अहमद, आकाशदीप और आवेश खान के खाते में 2-2 विकेट थे।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

