
Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)
आज 24 दिसंबर से शुरू हुए विजय हजारे ट्राॅफी के 33वें सीजन के पहले ही मैच में बिहार क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि जारी 33वें सीजन का प्लेट ग्रुप में एक मुकाबला बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच रांची के जेएससीए ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 574 रन बना दिए हैं। बता दें कि अब यह लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है, और बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस रिकाॅर्ड को अपने नाम किया।
तो वहीं बिहार टीम को इस कीर्तिमान तक पहुंचाने में युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अहम योगदान निभाया। 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 16 चौके व 15 छक्कों की मदद से 190 रनों की कमाल की पारी खेली। इसके साथ ही वैभव अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
🚨 HISTORY WRITTEN BY 14 YEAR OLD. 🚨
– Vaibhav Suryavanshi smashed 190 (84) with 16 fours and 15 sixes in Vijay Hazare Trophy. 🤯
⚠️ Suryavanshi became the youngest ever to score a hundred in List A cricket. 🥶 pic.twitter.com/J2OIPH9qpv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2025
बिहार ने बनाया 574 रनों का विशाल स्कोर
दूसरी ओर, आपको मैच की पहली पारी के बारे में बताएं तो बिहार ने मुकाबले में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। पूरी टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 574 रन बनाए।
इससे पहले टीम के लिए पहले विकेट के लिए वैभव सूर्यवंशी (190) और मंगल मरहोर (33) ने 158 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके अलावा पीयूष सिंह ने 77 रनों की शानदार पारी खेली, तो विकेटकीपर आयुष लाहुरका ने 116 रन बनाए। साथ ही कप्तान सकीबुल घानी 128* रन बनाकर नाबाद रहे।
तो वहीं, अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो टी मोहित व तेची नेरी को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा धीरज अंतिन को 1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या अरुणाचल प्रदेश की टीम बिहार से मिले इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

