
(Image Credit- Instagram)
Anushka Sharma और विराट कोहली ने Vamika के होने पर एक बड़ा फैसला लिया था, जिसपर ये कपल आज तक कायम है। फैसले के तहत विराट और अनुष्का ने अभी तक अपने बच्चों के चेहरे वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है, साथ ही वो मीडिया को भी बच्चों के साथ तस्वीरें लेने के लिए मना करते हैं और मीडिया उनकी बात मानती भी है। इस बीच अनुष्का ने एक खास मौके पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो Vamika और Akaay से जुड़ा है।
Anushka Sharma और विराट कहां हैं अभी?
वहीं हर सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली लंदन जाते हैं, जहां वो Anushka Sharma और अपने दोनों बच्चों के साथ समय बिताते हैं। काफी समय से ये कपल लंदन में ही मौजूद है, जिसके बाद कायस ये लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों अपने बच्चों के साथ हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो जाएंगे। वैसे भारत में विराट की बहन और भाई के अलावा उनकी मां भी रहती है।
Vamika और Akaay ने सेलिब्रेट किया अपना पहला रक्षाबंधन
*रक्षाबंधन के मौके पर Anushka Sharma ने एक तस्वीर शेयर की इंस्टा स्टोरी पर।
*जहां इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में नजर आ रही थी 2 काफी क्यूट और छोटी-छोटी राखियां।
*Vamika और Akaay ने सेलिब्रेट की अपनी पहली राखी, तस्वीर हुई हर जगह सुपर वायरल।
*साथ ही तस्वीर के ऊपर अनुष्का ने अंग्रेजी में लिखा है- Happy Raksha Bandhan
Anushka Sharma ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की ये क्यूट तस्वीर
हाल ही में विराट का एक वीडियो हुआ था वायरल
लंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही, विराट फिर से लंदन चले गए थे। जहां से टीम इंडिया के इस सुपरस्टार बल्लेबाज का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, इस वीडियो में विराट सड़क पर खड़े नजर आ रहे थे और उनके आस-पास फैन्स की भी भीड़ नहीं थी। वैसे कोहली पहले भी बोल चुके हैं कि, उन्हें सड़कों पर आजादी के साथ घूमना पसंद है और वो ये काम भारत में नहीं कर सकते हैं।
ये वीडियो किया गया था काफी ज्यादा ही शेयर
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

