
Saurabh Netravalkar and Suryakumar Yadav (Pic Source X)
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच 12 जून को रात 8 बजे से खेला जाना है। अमेरिका ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, टीम इंडिया ने भी अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकार लगातार 2 में से 2 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमें फिलहाल अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी हैं और दोनों टॉप-8 में जाने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
आपको बता दें कि, जब अमेरिका ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट मे हराया था तब उन्हें इंडिया की बी टीम कहना शुरू कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका की टीम में भारतीय मूल के कुछ खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की जीत में मुंबई के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने अहम भूमिका निभाई थी और मैच के हीरो बने थे।
सालों बाद अपने दोस्त से मिलने वाले हैं सौरभ
यूएसए की जीत के बाद दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक टीम यूएसए और सौरभ नेत्रवलकर की तारीफ कर रहे थे। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी सौरभ के लिए एक पोस्ट लिखा था। सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर मैच जीतने के बाद खुशी जाहिर करते हुए नेत्रवलकर और हरमीत सिंह की फोटो शेयर की और लिखा, “तुला मानला भाऊ, आपके और आपके परिवार के लिए काफी खुशी है।”
आपको बता दें कि, सूर्यकुमार यादव और सौरभ नेत्रवलकर इससे पहले रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई में एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाने से पहले, सौरभ ने मुंबई में स्थानीय क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। अब यह दोनों दोस्त आगामी USA vs IND मैच में आमने-सामने होंगे।
सालों बाद सूर्यकुमार यादव से मिलेंगे सौरभ नेत्रवलकर, जानिए इसपर क्या कहा?
इंडिया टुडे के हवाले से सौरभ नेत्रवलकर ने कहा-
“सूर्या जैसे कुछ और लोग भी हैं जिनके साथ मैं बड़ा हुआ हूं, उनके साथ अंडर-15 खेला है। सालों बाद उनसे मिलना और अपना क्रिकेट दिखाने के लिए एक मंच साझा करने के लिए यह बेहद ही अच्छा मौका है। मैं इस पल का इंतजार कर रहा हूं, और काफी उत्साहित हूं। मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता, अंडर-15 दिनों से ही हम जानते थे कि यह लड़का (सूर्यकुमार यादव) कुछ खास है। ग्रुप क्रिकेट में भी वह बड़े शतक लगाता था। हमें उसके लिए बहुत खुशी है। जिस तरह से उसने क्रिकेट खेला है और आग लगाई है वह काबिले तारीफ है।”
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

