
IND vs USA (Photo Source: Disney+Hotstar)
कल (12 जून) न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और यूएसए के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान टीम इंडिया को पांच पेनल्टी रन मिले। भारत को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। इसी दबाव भरे समय में अमेरिकी टीम से बहुत बड़ी गलती हो गई।
उन्होंने 3 बार अगला ओवर शुरू करने में 1 मिनट या उससे ज्यादा का समय लिया, जिसके चलते उनके ऊपर पेनल्ट लगी और भारत को पूरे 5 रन मिले। ये पेनल्टी के पांच रन मिलने के बाद भारत को मैच जीतने के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी। आखिर में भारत ने 10 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली और मैच को आसानी से अपने नाम किया।
आपको बता दें कि इससे पहले किसी भी इंटरनेशनल मैच में देरी से ओवर खत्म होने पर अंपायर स्लो ओवर रेट के तहत कप्तान और उपकप्तान पर जुर्माना लगाया जाता था। लेकिन अब टी20 मैचों को तेजी से खत्म करने के लिए नए ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम लागू किया गया है। अमेरिका पहली टीम बनी जिसे इस नियम के तहत पेनल्टी लगी। ये पनल्टी तब लगती है जब फील्डिंग करने वाली टीम लगातार तीन बार एक मिनट के अंदर-अंदर अगला ओवर शुरू नहीं कर पाए।
क्या है ये स्टॉप क्लॉक नियम?
अब वनडे और टी20 मैचों में ओवर रेट को बेहतर करने के लिए ICC ने 1 जून से ये ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम स्थायी रूप से लागू किया है। इस नियम के अनुसार, ‘अगर गेंदबाजी करने वाली टीम 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू करने के लिए तैयार नहीं होती है, तो तीसरी बार ऐसा होने पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।’ इस नए नियम के ट्रायल के अच्छे नतीजे आए हैं और उसके बाद ही इसे इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू किया गया है।
A post shared by ICC (@icc)
भारत ने सात विकेट और 10 गेंद बाकी रहते यूएसए को हरा दिया। यूएसए को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मैच में जीतना होगा। हारने पर टीम के आगे बढ़ने की संभावना नेट रन रेट पर निर्भर हो सकती है। भारत ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

