
Monank Patel (Pic Source-X)
आज यानी 6 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में USA और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगी। यह पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच है। वहीं USA ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच से पहले USA के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान टीम को कड़ी चेतावनी दी है।
मोनांक पटेल ने कहा है कि अगर उन्होंने इस मुकाबले में आधे घंटे भी अपनी पकड़ बना ली वो पाकिस्तान के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले USA ने बांग्लादेश को तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी। यही नहीं कनाडा के खिलाफ भी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोनांक पटेल ने कहा कि, ‘मेरा मतलब यह है कि हम पाकिस्तान टीम पर ज्यादा फोकस नहीं कर रहे हैं। हमारा पूरा फोकस क्रिकेट पर है और हम वैसा ही खेलेंगे जैसा अभी तक खेल रहे हैं। टी20 में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 30-40 मिनट अगर हमने फील्ड पर अच्छा क्रिकेट खेला तो कुछ भी हो सकता है। हम इस मैच को अपने नाम भी कर सकते हैं।
पहले मुकाबले ने हमें काफी मदद की है और मोमेंटम अब हमारे साथ है। हम यही कोशिश करेंगे कि अगले मैच में भी अपना मोमेंटम जारी रखें। पाकिस्तान काफी अच्छी टीम है और उनके पास कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। हम यही कोशिश करेंगे कि उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेले।’
टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की महत्वता को लेकर मोनांक पटेल ने किया बड़ा खुलासा
मोनांक पटेल ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर कहा कि, ‘बाबर सभी प्रारूपों के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वो मुख्य खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के कप्तान भी है। अगर वो लंबी पारी खेलते हैं तो हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि उनका विकेट हम सबके लिए काफी जरूरी होगा और हमें भी उनके आंकड़ों के बारे में अच्छी तरह से पता है। उन्होंने लगातार टी20 में रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के पास अनुभवी तेज गेंदबाज भी हैं। हम मोहम्मद आमिर पर भी फोकस करेंगे जो अनुभवी पाकिस्तानी गेंदबाज है और उनके खिलाफ हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।’
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

