
India U19 vs Bangladesh U19 (Image Credit- Twitter X)
ICC Under 19 World Cup 2026: जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज 17 जनवरी, शनिवार को 7वां मैच भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस वर्षा बाधित मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने 18 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 238 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से बांग्लादेश की अंडर 19 टीम को 29 ओवरों में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। हालांकि, बांग्लादेश 146 रनों पर सिमट गई व मैच में उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए विहान मल्होत्रा (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 मैच का हाल
मैच के बारे में विस्तार से बात करें, तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बारिश की वजह से एक बार खेल रुका, जिसकी वजह से भारतीय पारी को 49 ओवर का कर दिया गया।
हालांकि, भारतीय पारी 48.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 238 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सिर्फ वैभव सूर्यवंशी (72) और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू (80) ही बेस्ट पारी खेल पाए। बाकी सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में निराश किया। कप्तान आयुष मातरे (6) और वेदांत त्रिवेदी (0) बड़ा योगदान नहीं दे सके।
दूसरी ओर, बांग्लादेश की अंडर 19 टीम की ओर से अल फहाद को सर्वाधिक 5 विकेट मिले। इसके अलावा इकबाल हुसैन इमाॅन, मोहम्मद अजीजुत हकीम तमिम को 2-2 और शेख पीवज जिबाॅन के हाथ एक सफलता लगी।
इसके बाद, बारिश ने दूसरी बार मैच में खलल डाला और डीएलएस के चलते बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश 28.3 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 186 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने 4, खिलन पटेल ने 2 और दीपेश देवेंद्रन, हेनिन पटेल व कनिष्क चौहान को 1-1 विकेट मिला।
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

