Skip to main content

ताजा खबर

UAE ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में हराकर रचा इतिहास

UAE ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में हराकर रचा इतिहास

UAE vs BAN (Photo Source: X)

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने बुधवार, 21 मई की रात बांग्लादेश को तीसरे T20I में हराकर इतिहास कर दिया है। शारजाह में खेले गए इस मैच को 7 विकेट से जीतकर टीम ने मेहमानों को तीन मैच की सीरीज में 2-1 से मात दी। यूएई ने इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ पहली सीरीज जीती। जब ये सीरीज शुरू हुई तब किसी ने नहीं सोचा था कि यूएई की टीम इस सीरीज को जीत सकती है।

UAE vs BAN टी20 सीरीज पहले के कार्यक्रम के अनुसार सिर्फ दो मैच की थी। इस सीरीज की शुरुआत 17 मई को हुई थी। पहला टी20 मेहमानों ने 27 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच के बाद बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान IPL खेलने भारत पहुंच गए। पहले ये दो मैचों की सीरीज होने वाली थी। यूएई अगर दूसरा मैच जीतता भी है तो ज्यादा से ज्यादा सीरीज ड्रॉ हो सकती थी।

बांग्लादेश ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

मगर पाकिस्तान दौरे पर अनिश्चितता के बादल छाए होने की वजह से BCB ने यूएई से सीरीज में 1 और मैच जोड़ने की मांग की, ताकि यह सीरीज लंबी चल सके। यहां से UAE के लिए गेम पलटा। दूसरे T20I में 206 रनों का टारगेट 2 विकेट और 1 गेंद रहते चेज कर UAE ने ना सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि सीरीज को और भी रोमांचक बना दिया।

अब तीसरे वनडे में मेजबानों पर बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर इतिहास रचा और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सीरीज में एक और मैच नहीं बढ़ाता तो मेहमान टीम को इस शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ा।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए। मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन और विकेट कीपर जैकर अली ने क्रमश: 40 और 41 रनों की पारी खेली। यूएई के लिए हैदर अली ने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 7 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला।

163 रनों के टारगेट का पीछा मेजबानों ने 7 विकेट और 5 गेंदें शेष रहते आसानी से किया। UAE की रनचेज के हीरो अलिशान शराफू रहे जिन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली, उनका साथ आसिफ खान ने 41 रनों की पारी खेलकर दिया।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना

Joe Root and Jofra Archer (image via Sky Sports)इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और उन्हें टीम का एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया, जिन्होंने लॉर्ड्स...

12 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर विंबलडन की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए सचिन ने...

SM Trends: 12 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत...

जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विंबलडन 2025 में विशेष रूप से नजर आए। तेंदुलकर ऑल इंग्लैंड क्लब के...