
(Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को MCG टेस्ट में मात दी है, इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से Yashasvi Jaiswal ने पूरे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी पारी में यशस्वी को जिस तरह आउट दिया गया, उसने नई बहस को जन्म दे दिया। इस बीच Travis Head का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो यशस्वी के साथ पंगा लेते हुए नजर आए।
पंत को आउट करने के बाद Travis Head ने थी घटिया हरकत
भले ही Travis Head चौथे टेस्ट मैच में बल्ले से फेल रहे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अचानक पूरा खेल ही पलट दिया। जहां गेंदबाजी करने उतरे हेड ने पंत को आउट किया था, उसके बाद उन्होंने अपने हाथों के जरिए एक अश्लील इशारा किया था। जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है, साथ ही फैन्स ने ट्रैविस हेड को काफी Troll किया है और दूसरी ओर उनका ये जश्न एक तस्वीर से जुड़ा था।
Travis Head और Yashasvi Jaiswal के बीच हुई जुबानी जंग
*Yashasvi Jaiswal के DRS के समय हुआ था मैदान पर काफी ज्यादा ही ड्रामा।
*यशस्वी के शॉट को लेकर सब बात करने में लगे थे और फैसले का इंतजार कर रहे थे।
*इसी दौरान Travis Head और यशस्वी जायसवाल के बीच हो गई थी बहस।
*एक-दूसरे को कुछ बोल रहे थे ये दोनों खिलाड़ी और फिर हेड आगे बढ़कर हंसने लगे।
Travis Head और Yashasvi Jaiswal के बीच हुई कुछ बात
A conversation between Jaiswal and Head during the DRS.pic.twitter.com/cN5oFobP0t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
एक नजर डालते है ट्रैविस हेड के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज में बनाई बढ़त
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार BGT के तहत कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, ऐसे में अभी तक कुल 4 टेस्ट मैच हो गए हैं। सबसे पहले टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच अपने नाम किया था, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था। वहीं इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, तो चौथा टेस्ट मैच मेजबान टीम जीत गई है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है, वहीं अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच बाकी है और उस आखिरी टेस्ट मैच की शुरूआत 3 जनवरी से होगी।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

