
Ravi Ashwin (Pic Source-X)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। बता दें, इस एलिमिनेटर मुकाबले को डिंडीगुल ड्रैगंस ने चार विकेट रहते जीता। रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।
रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव किया और जब डिंडीगुल का पहला विकेट गिरा तब वो बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। उन्होंने सिर्फ अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी ही नहीं खेली बल्कि शिवम सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की शानदार साझेदारी भी की। अपनी इसी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने राहिल शाह के खिलाफ लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का जड़ा।
यह रही वीडियो:
நெருப்பு டா நெருங்கு டா பாப்போம்! Ft. Ash அண்ணா
தொடர்ந்து காணுங்கள் TNPL | Eliminator | Chepauk Super Gillies vs Dindigul Dragons | Star Sports தமிழில் மட்டும்
#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu @TNPremierLeague pic.twitter.com/7E7oxuDPfZ
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 31, 2024
बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी भी की थी और 4 ओवर में 33 रन दिए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबा अपराजित ने 54 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 72 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। बाबा अपराजित के अलावा N. Jagadeeshan ने 25 रनों का योगदान दिया। प्रदोष पॉल ने 19 रन बनाए जबकि अभिषेक तंवर ने 22* रनों की आक्रामक पारी खेली।
डिंडीगुल ड्रैगंस की ओर से संदीप वॉरियर ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुबोध भाटी और पी विग्नेश ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगंस ने एक गेंद रहते हुए इस मैच को जीता। कप्तान रविचंद्रन अश्विन के अलावा शिवम सिंह ने 49 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
चेपॉक की ओर से राहिल शाह और जे प्रेम कुमार ने दो-दो विकेट झटके। इस जीत के साथ डिंडीगुल ड्रैगंस तमिलनाडु प्रीमीयर लीग 2024 के क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है। अपने 2 अगस्त को क्वालीफायर 2 का मुकाबला IDream Tiruppar Tamizhans के खिलाफ खेलना है।