Skip to main content

TNPL 2023, CSG vs ITT: चेपॉक सुपर गिल्लीज ने हासिल की लगातार दूसरी जीत, सामने नहीं टिक पाई तिरूप्पुर तमिझंस

TNPL 2023, CSG vs ITT: चेपॉक सुपर गिल्लीज ने हासिल की लगातार दूसरी जीत, सामने नहीं टिक पाई तिरूप्पुर तमिझंस

Chepauk Super Gillies (Photo Source: Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में 15 जून का महामुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT) के बीच खेला गया। आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपॉक सुपर गिल्लीज ने 26 गेंदे शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में बैक टू बैक जीत हासिल कर चेपॉक सुपर गिल्लीज ने पकड़ मजबूत बना ली है।

चेपॉक की शानदार गेंदबाजी का दिखा जलवा

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टीम काफी ज्यादा खराब शुरूआत करते हुए नजर आई, टीम ने पावरप्ले के अंदर ही दो विकेट गंवा दिए थे। हरिश कुमार ने टीम को पहला झटका तीसरे ही ओवर में दिया था जब ओपनर तुषार रहेजा मात्र 2 रन पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पांचवे ओवर में एनएस चतुर्वेद (8 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

राधाकृष्णन एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 36 रन पर राहिल शाह के हाथों आउट हो गए। विजय शंकर ने (28 रन) और आर विवेक ने (26 रन) की महत्वपूर्ण पारी टीम के लिए खेली। हरिश कुमार ने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी कर 12 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं राहिल शाह के नाम 2 विकेट और बाबा अपराजीत के नाम एक विकेट शामिल रहे।

बाबा अपराजीत के शानदार बल्लेबाजी के चलते चेपॉक ने दर्ज की जीत

आईड्रीम तमिझंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज को झटका चौथे ओवर में लगा। जब कप्तान नारायण जगदीशन 13 रन पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद प्रदोष रंजन पॉल (25 रन) पर आउट हो गए। लेकिन फिर बाबा अपराजीत ने 29 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्को की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

वहीं संजय यादव ने (22 रन) और हरिश कुमार ने 12 रन की नाबाद पारी खेल अहम योगदान दिया। आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। अजित राम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिया, वहीं मोहम्मद अली के नाम एक विकेट शामिल रहा।

আরো ताजा खबर

KKR के खिलाड़ियों से टीम मालिक के तौर पर नहीं, बड़े भाई की तरह मिलते हैं किंग खान

(Image Credit- Instagram)अपने धाकड़ प्रदर्शन के बदौलत KKR टीम ने सबसे पहले IPL 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है, जिसके बाद खिलाड़ियों के अलावा फैन्स में भी खुशी...

“बड़े टूर्नामेंट में वो अच्छा खेलते हैं”- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली

Sourav Ganguly, Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम...

“और खतरनाक फैशन में आउट होजा” रवि शास्त्री ने बतौर कोच ऋषभ पंत को क्यों कही थी ये बात?

Ravi Shastri. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Imagesपूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने चार वर्षों तक भारत के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया और उनके...

GT टीम ने भारी मन के साथ अपने फैन्स को कहा अलविदा, देखने लायक था कप्तान गिल का चेहरा

(Image Credit- Instagram)IPL 2022 और 2023 में GT टीम ने शानदार खेल दिखाया था, जहां दोनों सीजन ये टीम फाइनल में पहुंची थी और एक बार खिताब भी अपने नाम...