
Tilak Varma का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें आगे चलकर टीम इंडिया से लगातार मौके मिलने वाले हैं और वो भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ियों में से एक होंगे। ऐसे में तिलक ने अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी कड़ी तैयारी करते हैं, जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है।
जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे Tilak Varma
जी हां, इस समय टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ी Buchi Babu टूर्नामेंट खेल भी रहे हैं। इस कड़ी में Tilak Varma भी जल्द ही घरेलू क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरेंगे, जहां वो Duleep Trophy में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने वाले हैं और Duleep Trophy में तिलक स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
Tilak Varma के Abs देख सूर्यकुमार यादव को हुई जलन!
*Tilak Varma की नई इंस्टा रील वीडियो हुई थोड़ी ही देर में सुपर वायरल।
*इस दौरान टी शर्ट निकालकर वर्कआउट कर रहा था ये खिलाड़ी, दिखा सुपर फिट।
*वीडियो में तिलक ने किया अपने Abs का पूरा Show Off, नजर आए NCA में।
*सूर्यकुमार यादव ने रील पर कमेंट कर लिखा- कितना Show Off करेगा यार।
आप बार-बार देखेंगे Tilak Varma की ये रील वीडियो
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
स्वैग के मामले में भी टॉप करता है ये बल्लेबाज
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
MI टीम शायद ना छोड़े तिलक का साथ
IPL 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा,उससे ठीक पहले टीमें कई खिलाड़ियों को रिलीज करेगी और कई खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी। ऐसे में मुंबई टीम से भी जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसे तहत MI टीम तिलक वर्मा सहित रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को अपने साथ रखने का मन बना रही है। लेकिन टीम हार्दिक और ईशान का साथ छोड़ना चाहती है, अब टीम आखिर में क्या फैसला लेती है ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे इस बार MI टीम का हार्दिक की कप्तानी में सुपर फ्लॉप प्रदर्शन रहा था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

