
Phil Salt (Photo Source: X/Twitter)
The Hundred 2024 का 23वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच 9 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला गया। मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बोर्ड पर लगाए थे।
इसके जवाब में लंदन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई और मैनचेस्टर ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस बीच सोशल मीडिया पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) द्वारा लगाया गया 101 मीटर लंबा छक्का चर्चा का विषय बना हुआ है।
Phil Salt ने ओली स्टोन के खिलाफ जड़ा गगनचुंबी छक्का
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पारी की 67वीं गेंद लंदन स्पिरिट के गेंदबाज ओली स्टोन ने डाली थी। शॉर्ट गेंद पर फिल साल्ट (Phil Salt) ने डीप स्क्वायर लेग की ओर 101 मीटर का लंबा करारा छक्का जड़ा। गेंद सीधा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के छत पर जाकर गिरी थी। बता दें, फिल साल्ट ने इस छक्के से अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।
यहां देखें फिल साल्ट के छक्के का वीडियो-
A 101M six from Phil Salt. 🤯💥pic.twitter.com/d9G7EsmzpY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 10, 2024
फिल साल्ट (Phil Salt) अपनी पारी को और बड़ा नहीं बना पाए, ओली स्टोन ने उन्हें पारी की 81वीं गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिल साल्ट ने 41 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। साल्ट ने शानदार पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
फिल साल्ट ने मैच विनिंग प्रदर्शन और टीम की पहली जीत को लेकर पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
योगदान देकर खुशी हुई, यहां मुश्किल विकेट है और हम जानते हैं कि यह गेंदबाजों के अनुकूल है। रिजल्ट हमारे मुताबिक नहीं रहे, हमने तीन गेम देर से गंवाए हैं और आज हम जिस तरह से आगे बढ़े उसे देखकर खुशी हो रही है। खेल की प्रकृति ऐसी है कि आपको 12 महीनों तक टॉप फॉर्म में रहना होता है, कोई ब्रेक नहीं लेकिन आगामी सीजन की तैयारी जारी है। हम अब पार्टी बिगाड़ने के मिशन पर हैं और प्रतियोगिता में अब तक हमें जो किस्मत मिली है, वह एक ऐसी भूमिका है जिसका हम आनंद लेंगे।
लंदन स्पिरिट को हराकर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है। टीम 6 मैचों में एक जीत, 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है। टीम अगला मुकाबला 11 अगस्त को नॉर्दन सुपरचार्जर्स के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

