
Rishabh Pant Bowling (Photo Source: X)
Rishabh Pant Bowling in DPL: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ये लगभग साफ हो चुका है कि टीम इंडिया में अब पहले उस खिलाड़ी को ज्यादा तवज्जो मिलेगी जो ऑलराउंडर है, जो टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान दे सकता है। हाल ही में जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई थी तब सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने मैच में गेंदबाजी की। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जो है टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का।
अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि अभी तो टीम इंडिया का मैच भी नहीं है तब ऋषभ पंत कहां गेंदबाजी में अपना हाथ आजमा रहे हैं। तो आपको बता दें कि, पंत को हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए देखा गया, हालांकि टीम इंडिया में उनकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी वह भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे तो वह बतौर विकेट कीपर ही खेलेंगे, मगर फैंस इसे गौतम गंभीर का जादू बता रहे हैं।
DPL के पहले मैच में ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी
DPL के इस मैच में पंत की टीम को इस मैच में जरूर हार मिली हो और बल्लेबाजी में भी वह फ्लॉप रहे हो, मगर गेंदबाजी कर वह सुर्खियां बटोर गए। ऋषभ पंत गेंदबाजी के लिए पारी के आखिरी ओवर में तब आए जब मैच खत्म हो चुका था। इस वजह से पंत को सिर्फ एक ही गेंद डालने का मौका मिला। पंत ने दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की। पंत के बॉलिंग एक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
मुकाबले की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में 17 अगस्त से आईपीएल की तरह दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज हुआ है। इस लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 का सामना आयुष बदोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से हुआ। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बोर्ड पर लगाए।
अर्पित राणा की 41 गेंदों पर 59 रन की पारी के दम पर पुरानी दिल्ली 6 की टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 35 रनों की धीमी पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करते हुए आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने अर्धशतक जड़ते हुए 57-57 रनों की पारी खेली। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने यह मैच 5 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया।
Rishabh Pant Bowling in DPL, Video Went Viral
Rishabh pant bowling 😸🔥pic.twitter.com/QvM7tFZLcu
— 𝓱 ¹⁷ 🇮🇳 (@twitfrenzy_) August 17, 2024
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

