
Team India (Photo Source: X)
श्रीलंका के खिलाफ Team India ने टी20 सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया, जिसके बाद SKY की कप्तानी में टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीं इस बार भी टी20 की टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज थी, ऐसे में असली नजारा तो सीरीज जीतने के बाद देखने को मिला। जहां रियान पराग और रिंकू सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख एक बार के लिए आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।
Team India को मिले 2 नए गेंदबाज
जी हां, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच सुपर ओवर तक गया था, इस दौरान Team India को दो और नए गेंदबाज मिल गए। जहां लंका टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और बल्लेबाज रिंकू सिंह गेंदबाजी करते हुए नजर आए, वहीं जब ये दोनों गेंदबाजी कर रहे थे तो कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था। साथ ही रिंकू ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया, तो कप्तान साहब भी 2 विकेट अपने नाम कर ले गए।
Team India के बाकी खिलाड़ियों के साथ रिंकू-रियान ने ये क्या किया?
*टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ Team India का वीडियो हुआ वायरल।
*वायरल वीडियो में रिंकू और रियान पराग नजर आ रहे हैं ट्रॉफी के साथ।
*दोनों ने किसी और खिलाड़ी को नहीं दी ट्रॉफी, बार-बार पोज दे रहे थे।
*इस दौरान बाकी के खिलाड़ी बस एक-दूसरे की शक्ल देखते रह गए।
ट्रॉफी के साथ Team India का ये वीडियो आया है सामने
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝟏𝐎𝐍𝐒 🇮🇳🏆
First of many 🙌👏#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/j8Ebnm2UT9
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
रिंकू सिंह को मिला है इस बार भी मेडल
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सीनियर खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास
अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, जहां इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले होंगे और इसका आगाज 2 अगस्त से होगा। जहां इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है, इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। पहला वनडे मैच 2 अगस्त को होगा, दूसरा मैच 4 अगस्त के दिन खेला जाएगा और आखिरी मैच 7 अगस्त को होगा। उसके बाद टीम को लंबा ब्रेक मिलेगा, फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव
IND vs SA 2025, 1st T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

