
(Image Credit- Instagram)
इस समय Team India और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज जारी है, जिसका पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जो Varun Chakaravarthy के साथ-साथ Washington Sundar का होम ग्राउंड है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों ने इस मैदान को लेकर अपना-अपना अनुभव शेयर किया है।
Team India के खास वीडियो में Sundar क्या बोले?
Team India के इस खास वीडियो में Washington Sundar ने सबसे पहले चेपॉक स्टेडियम को लेकर बात की, इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया। सुंदर ने कहा कि- चेपॉक वो जगह है जहां से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, मेरे पिता जी इसके पास वाले मैदान में अभ्यास करते थे। मैं अपने पिता पर मैच के टिकट खरीदने का दबाव डालता था, ताकि में महान खिलाड़ियों को खेलते हुए देखो और वो अनुभव काफी स्पेशल था। वीडियो में आगे सुंदर ने कहा कि-वरुण के बारे में काफी सुना था, लेकिन लंबे समय बाद मैं उनसे मिला था। वरुण के नाम की घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सनसनी मची हुई थी।
Varun Chakaravarthy ने भी बताया अपना अनुभव
सुंदर के अलावा Varun Chakaravarthy ने चेपॉक स्टेडियम के अलावा खुद के खेल को लेकर इस वीडियो में बात की है। उन्होंने कहा कि-मैंने चेपॉक स्टेडियम में कई सेलेक्शन मुकाबले खेले हैं, जिसमें जरिए में कभी भी सेलेक्ट नहीं हुआ। स्कूल के बाद मैंने क्रिकेट छोड़ दिया था, फिर में अलग-अलग काम करने लग गया था। लेकिन फिर मेरी क्रिकेट में वापसी हुई, मैं क्रिकेट छोड़ना चाहता था लेकिन क्रिकेट ने मुझे नहीं छोड़ा। वरुण ने आगे कहा कि वापसी कर के अच्छा लगा, परिवार के सामने और भारत के लिए खेलकर खुश हूं। सुंदर मेरे से पहले यहां खेल चुके हैं, तो मैं उनसे पूछा था कि भारत के लिए यहां खेलना कैसा रहता है और काफी प्यारे इंसान हैं।
आपको भी पसंद आएगा Team India का ये वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Varun के खास टैटू को लेकर भी बात हुई
*Team India के इस खास वीडियो में Varun Chakaravarthy के टैटू पर भी हुई बात।
*जहां इस स्पिनर के हाथ पर है साउथ के सुपरस्टार Thalapathy Vijay का टैटू।
*Support Staff के सदस्य ने कहा- वरुण Thalapathy Vijay के बहुत बड़े फैन हैं।
*साथ ही बताया कि ये स्पिन गेंदबाज फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा क्रेजी है।
सुंदर ने खास पोस्ट शेयर किया है मैच से पहले
A post shared by Washington Sundar (@washisundar555)
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

