
Team India (Image Credit- Instagram)
Team India के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग को लेकर भी कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसे में हर सीरीज के बाद बेस्ट फील्डिंग का मेडल किसी एक खिलाड़ी के खाते में आता है। बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज से पहले टीम का पूरा फोकस फील्डिंग पर है और उसी का एक नजारा टीम के नए वीडियो में देखने को मिला है।
टेस्ट सीरीज के बाद किसे मिला था फील्डिंग वाला मेडल?
हाल ही में Team India ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया है, इस सीरीज के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में Impact Fielder of the Series का मेडल दिया गया था। जहां ये मेडल इस बार भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों को मिला था, इस लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जायसवाल का था और दूसरा नाम मोहम्मद सिराज का था। दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में शानदार कैच पकड़े थे, वहीं अब सिराज और यशस्वी को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
Team India में क्या गजब का फील्डिंग सेशन होता है
*Team India के सोशल मीडिया पर गजब की फील्डिंग सेशन का वीडियो हुआ पोस्ट।
*खिलाड़ी लगा रहे थे थ्रो और पकड़ रहे थे कमाल के कैच, T Dilip करवा रहे थे अभ्यास।
*कोच गौतम गंभीर की थी इस सेशन पर नजर, खिलाड़ियों की तेजी देखने लायक थी।
*वहीं इस सेशन के दौरान रवि बिश्नोई ने पकड़ा था एक हाथ से शानदार कैच।
ये वीडियो सामने आया है Team India की फील्डिंग सेशन का
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की कुछ और तस्वीरें
A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)
लगातार क्रिकेट खेलेगी अब भारतीय टीम
जी हां, टीम इंडिया को अब लगातार क्रिकेट खेलना है 2024 के बचे हुए 3 महीनों में, लेकिन इस दौरान टीम एक भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ अभी टी20 सीरीज होगी, उसके बाद 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। उस टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज होगी, फिर साल के आखिर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होगा और उस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों खेलेगी।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

