
Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी का एक डेलीगेशन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में देश की भागीदारी पर अहम आमने-सामने की बातचीत के लिए बांग्लादेश जाने वाला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने सभी मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने पर जोर दे रहा है, और टूर्नामेंट का शेड्यूल फाइनल होने के बावजूद पीछे हटने को तैयार नहीं है।
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान आने वाले दौरे की पुष्टि की, और देश की खेलने की उत्सुकता पर जोर दिया, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
नजरुल ने बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल के हवाले से कहा, “एक आईसीसी टीम बातचीत के लिए आ सकती है। हमारा रुख नहीं बदलेगा – हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं, और यह संभव है।” बीसीबी ने आईसीसी को बार-बार पत्र लिखकर राजनयिक तनाव और आईपीएल 2026 से गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को बाहर किए जाने जैसी घटनाओं को जोखिमों के सबूत के तौर पर बताया है।
संभावित समाधान खोजने के लिए बातचीत जारी रहेगी: बीसीबी
आईसीसी और बीसीबी अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोई नतीजा नहीं निकला है। आईसीसी ने तय शेड्यूल का हवाला देते हुए फिर से विचार करने का आग्रह किया, लेकिन वाइस प्रेसिडेंट फारूक अहमद सहित बीसीबी के डायरेक्टर्स अपनी बात पर अड़े रहे और उन्होंने भारत-पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल का उदाहरण दिया। बीसीबी ने अपना इरादा पक्का दिखाने के लिए बांग्लादेश में आईपीएल ब्रॉडकास्ट पर भी बैन लगा दिया है।
बीसीबी ने कहा, “हालांकि आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही अनाउंस किया जा चुका है और बीसीबी से अपने रुख पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है, लेकिन बोर्ड का रुख अपरिवर्तित है। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि संभावित समाधान खोजने के लिए बातचीत जारी रहेगी।”
दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद बोर्ड ने आगे कहा, “बीसीबी इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करते हुए अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की भलाई की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

