
Shai Hope (Image credit Twitter – X)
दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा क्वेंटिन सैम्पसन और तेज गेंदबाज शमार जोसेफ के चयन को लेकर हो रही है। टीम की कमान शाई होप के हाथों में होगी।
तो वहीं, 25 वर्षीय बल्लेबाज क्वेंटिन सैम्पसन को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वह गुयाना के रहने वाले हैं और हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। भले ही उस सीरीज में वह तीन पारियों में सिर्फ 35 रन ही बना पाए, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
CPL में सैम्पसन ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से 9 पारियों में 241 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा था। इसी दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में मौका मिला है।
अनुभव और युवा जोश के साथ वेस्टइंडीज तैयार
वेस्टइंडीज की टीम में कप्तान शाई होप, शिमरन हेटमायर, ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स जैसे अनुभवी बल्लेबाज शामिल हैं। ऑलराउंडर्स में जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है, जिन्हें हाल की सीरीज में आराम दिया गया था।
तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी टीम में लौट आए हैं। 26 वर्षीय जोसेफ पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे थे। वह भारत दौरे से चोट के कारण बाहर रहे थे और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद उन्हें फिर से टीम में जगह दी गई है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स और मैथ्यू फोर्डे
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

