
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम करीब पांच महीने के भीतर अपने टी20 वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करती हुई नजर आएगी। गौरतलब है कि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भारत-श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित हो रहा है। तो वहीं, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को मेंटर की भूमिका की पेशकश की है।
गौरतलब है कि इससे पहले फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले धोनी टीम इंडिया से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान बतौर मेंटर जुड़े थे। इस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री थे। हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम नाॅकआउट हो गई थी और वर्ल्ड कप इतिहास में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का भी सामना करना पड़ा था। यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप में हराया था। इससे पहले भारतीय टीम ने हमेशा पाकिस्तान को आईसीसी मैचों में हराया था।
क्या धोनी मेंटर की भूमिका को स्वीकार करेंगे?
बता दें कि हाल में ही क्रिकब्लाॅगर की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने ये कंफर्म किया है कि धोनी को बतौर मेंटर की भूमिका के लिए ऑफर किया गया है, क्योंकि उनसे बेहतर टी20 फाॅर्मेट में भारतीय टीम को कोई भी गाइड नहीं कर सकता है।
गौरतलब है कि एमएस धोनी ना सिर्फ भारत के बल्कि विश्व के कुछ बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं, जिनकी मैच रणनीति की दुनिया दीवानी है। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने आईसीसी के तीनों फाॅर्मेट (टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्राॅफी और वर्ल्ड कप) की ट्राॅफियों को अपने नाम किया था। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। साथ ही धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है।
हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि क्या धोनी बीसीसीआई की इस पेशकश को स्वीकार करेंगे या नहीं?
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

