

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 दिसंबर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए, टीम इंडिया का चयन बीसीसीआई के मुंबई स्थित मुख्यालय होता हुआ नजर आएगा। तो वहीं, इस सेलेक्शन से पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
हाल में ही आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने उपकप्तान शुभमन गिल की बजाए हार्दिक पांड्या को बनाने की वकालत की है। गौरतलब है कि एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई सेलेक्शन पैनल ने शुभमन गिल को अक्षर पटेल की जगह, टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था।
इसके बाद गिल का बल्ले से फाॅर्म निराशाजनक रहा, और स्टार बल्लेबाज को टी20 टीम में जगह के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लगातर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। तो वहीं, अब आकाश चोपड़ा ने भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए गिल की बजाए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने का नाम सुझाया।
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक ताजा वीडियो के माध्यम से कहा- सच तो यह है कि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन इस टीम में तीन सलामी बल्लेबाज होंगे। मैंने संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में चुना है। जहां तक अभिषेक शर्मा की बात है, तो उनके बारे में बात ही न करें, क्योंकि मुझे लगता है कि वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
आकाश ने आगे कहा- अगर आप सोच रहे हैं कि शुभमन गिल को क्यों चुना गया है? अगर आपने किसी को उपकप्तान नियुक्त किया है, तो आप इतनी जल्दी बदलाव नहीं करेंगे। मैं यह दावा नहीं कर सकता कि शुभमन निश्चित रूप से उपकप्तान होंगे। टीम मैनेजमेंट उपकप्तान का पद खाली रख सकती है, या वे हार्दिक पांड्या को भी उपकप्तान बना सकते हैं, ताकि उनके पास विकल्प खुले रहें।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा
‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
SM Trends: 19 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान

