

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बैक इंजरी के कारण अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेन ड्वार्शियस को शामिल किया है। इसके अलावा मैथ्यू शाॅर्ट की जगह मैट रेनशॉ टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
हालांकि, इससे पहले कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रोविजनल स्क्वाॅड का हिस्सा थे, लेकिन पूरी तरह से समय पर फिट ना हो पाने के कारण वह 20 देशों के बीच खेले जाने वाले मल्टीनेशन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। कमिंस इससे पहले हैवी वर्कलोड के चलते एशेज सीरीज के सभी मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। तो वहीं, अब वह बैक इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैट कमिंस द्वारा जगह ना बना पाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर टोनी डोडमैड ने कहा- “पैट (कमिंस) को पीठ की चोट से उबरने के लिए और समय चाहिए, इसलिए बेन (ड्वार्शियस) एक उपयुक्त विकल्प हैं जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ दमदार फील्डिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता भी प्रदान करते हैं। हमें विश्वास है कि अच्छी गति से गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता और चतुर विविधताएं हमारी अपेक्षित परिस्थितियों और टीम की समग्र संरचना के लिए उपयुक्त होंगी।”
T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेट स्क्वाॅड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा
गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू होगा, और 8 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में सह-मेजबान श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है।
IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर
SM Trends: 31 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WPL 2026: अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है मुंबई इंडियंस, यहां जानें कैसे?
T20 World Cup 2026: ये 5 ऑलराउंडर अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख

