
USA & SA (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं और टॉप आठ टीमें सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सुपर 8 स्टेज की शुरुआत 19 जून से ग्रुप 2 के साउथ अफ्रीका और यूएसए के मुकाबले के साथ होगी। इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच के लिए यूएसए और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है इसके बारे में बताएंगे।
USA (यूएसए)
सुपर 8 में यूएसए का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम से होगा। वैसे तो इस टी20 वर्ल्ड कप में यूनाइटेड स्टेट्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराया। वहीं उन्होंने ग्रुप स्टेज के मैच में भारत को भी कड़ी टक्कर दी। ऐसे में यूएसए की टीम इस मैच में भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। बता दें कि, इस वर्ल्ड कप में अब तक अमेरिका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
यूएसए प्लेइंग XI:
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।
साउथ अफ्रीका (South Africa)
साउथ अफ्रीका की बात करें तो ये टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप डी में टॉप पोजिशन हासिल की। ऐसे में एडेन मार्करम एंड कंपनी आने वाले मैचों में इस विनिंग स्ट्रीक को जारी रखना चाहेगी। टीम ने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला था जहां उन्हें एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर कोई प्लेयर चोटिल न हो तो टीम यूएसए के खिलाफ मैच में भी उसी प्लेइंग के साथ उतर सकती है।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

