
New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
NZ vs AFG: जारी टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें ऐड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
न्यूजीलैंड (NZ)
बता दें कि न्यूजीलैंड का यह जारी टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच होने वाला है। तो वहीं इस मैच को जीतकर वह अपने टी20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करना होगी। कीवी टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डेवाॅन काॅन्वे, रचिन रवींद्र और कप्तान केन विलियमसन के हाथों में होगी। तो वहीं गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के हाथों में होगी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
अफगानिस्तान (AFG)
जारी टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह दूसरा मैच होने वाला है। इस मैच में जीत हासिल कर अफगान टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले अफगान टीम ने युगांडा के खिलाफ 125 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।
बल्लेबाजी में गुरबाज और जादरान बेहतरीन फाॅर्म है, तो वहीं गेंदबाजी में फजलहक फारूकी ने 5 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इसके अलावा फारूकी की मदद करने के लिए नवील उल हक और राशिद खान मौजूद है।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल

