Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024, IND vs USA: भारत बनाम यूएसए मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024 IND vs USA भारत बनाम यूएसए मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IND vs USA (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच भारत और यूएसए (IND vs USA) के बीच होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

भारत (IND)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कुल दो मैच खेले हैं। तो वहीं इन दोनों ही मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था।

तो वहीं इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को एक नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया था। हालांकि, लीग मुकाबले में यूएसए पाकिस्तान जैसी टीम को पटखनी दे चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया यूएसए को हलके में कतई नहीं लेना चाहेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

यूएसए (USA)

दूसरी ओर, यूएसए के जारी टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने अभी तक अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। यूएसए ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था, तो वहीं इसके बाद अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर मैच में हराकर, सनसनी मचा दी थी। कुछ ऐसे ही प्रदर्शन यूएसए भारत के सामने करना चाहेगी।

यूएसए की संभावित प्लेइंग XI:

स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), एंद्रिस गूस, आरोन जोंस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नशतोस केनिजे, सौरभ नेत्रवल्कर, अली खान।

 

ये भी चेक करें:- USA vs IND Dream11 Prediction

আরো ताजा खबर

Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

Brendon McCullum (Image credit Twitter – X) इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी...

BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें

BBL 2025-26: David Warner (image via X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को सलाह दी है कि हाल ही में रन बनाने की वजह से अचानक...

IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’

Tilak Varma (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20आई श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जायेगा। एक तरफ भारत श्रृंखला...

IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

Yash Dhull (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश धुल के आईपीएल 2026 नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुने...