
South Africa (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून, शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबडोस के ब्रिजटाउन स्थित कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को, तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने साल 1992 से आईसीसी वर्ल्ड कप खेलना शुरू किया है, और यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका किसी भी तरह के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। तो वहीं इस मैच फाइनल मैच को जीतकर, वे खुद पर लगे चोकर्स के धब्बे को भी धोना चाहेंगे।
पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के सफर के बारे में बात करें तो भारत की तरह साउथ अफ्रीका भी अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज में श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल को हराया था। तो वहीं इसके बाद सुपर 8 में यूसए के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी पावरहाउस टीमों के खिलाफ जीत हासिल की।
इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी पहले सेमीफाइनल में अपने शानदार खेल के दम पर जीत हासिल की है। पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 56 रनों से ऑलआउट कर दिया था।
तो कुछ ऐसा ही प्रदर्शन अफ्रीकी गेंदबाज भारत के खिलाफ फाइनल मैच में करना चाहेंगे। गेंदबाजी में अभी तक एनरिक नाॅर्खिया और कगिसो रबाडा की पेस बैटरी मिलकर 25 विकेट निकाल चुकी है। तो वहीं बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक फाॅर्म में लौट चुके हैं।
साउथ अफ्रीका (SA)
भारत के खिलाफ फाइनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकाॅक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नाॅर्खिया, तबरेज शम्सी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

