
IND & CAN (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज शुरू होने से पहले टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलेगी। यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, इस मैच के लिए भारत और कनाडा की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
भारत (IND)
जारी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं। भारतीय टीम इन तीनों ही मैचों में टीम ने जीत हासिल करके सुपर 8 में पहुंच चुकी है। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था। तो वहीं इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को एक नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया था।
वहीं उन्होंने यूएसए के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। भले ही टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी हो लेकिन वो फिर भी इस मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं और ऐसे में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
कनाडा (CAN)
कनाडा ग्रुप-ए में दो मैच में एक जीत से तीसरे स्थान पर काबिज है। अमेरिका से सात विकेट की हार के बाद कनाडा ने शानदार वापसी करते हुए अगले मैच में आयरलैंड को 12 रन से मात दी। नवनीत धालीवाल के रूप में कनाडा के पास शीर्ष क्रम का अनुभवी बल्लेबाज मौजूद है। हालांकि अपने पिछले मैच में कनाडा को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कनाडा भारत को हराकर उलटफेर करना चाहेगा।
कनाडा की संभावित प्लेइंग XI: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

