
Phil salt (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का 9वां शानदार सीजन खेला जा रहा है। तो वहीं अभी तक फैंस को टीमों के बीच कुछ शानदार मैच देखने को मिले हैं। इस बार टूर्नामेंट में शामिल 20 टीमों के बीच खिताब जंग के लिए कुल 55 मैच खेल जाएंगे।
हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में जारी सप्ताह में कुछ शानदार मैच और बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान द्वारा न्यूजीलैंड को हराना और इससे पहले यूएसए द्वारा पाकिस्तान जैसी टीम को पटखनी देना, अपने आप में रोमांचक टूर्नामेंट की कहानी बयां कर रहा है।
अंडरडाॅग टीमों द्वारा किए जा रहे इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए पूरी तरह से खुला है। कोई भी अब यह नहीं बता सकता है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइल में कौनसी टीम जगह बना पाएगी।
हालांकि, इस रस्साकशी के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil salt) ने जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टाॅप 4 टीमों के बारे में जानकारी दी है। तो आइए इन टीमों के बारे में जानते हैं।
फिल साल्ट के अनुसार ये टीमें पहुचेंगी सेमीफाइनल में
बता दें कि फिल साल्ट की एक वीडियो को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में साल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में जानकारी दी है।
साल्ट ने इस वीडियो में कहा- पहली टीम इंग्लैंड होगी, दूसरी ऑस्ट्रेलिया क्योंकि हाल के समय में वो एक मजबूत टीम बनकर उभरे हैं। अगर मैं किसी और टीम के बारे में बताऊं तो ये अफगानिस्तान हो सकती है, और चौथी टीम भारत। साल्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम जगह बना सकती है।
देखें फिल साल्ट की ये वीडियो
Salt shares his Top 4️⃣ for the #T20WorldCup, do you agree with him? 🤔 pic.twitter.com/LgIEcuQRUY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) June 8, 2024
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

