
AUS vs AFG (Photo Source: Getty Images)
T20 World Cup Qualification Scenarios: जारी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच में कल 22 जून को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए, साल 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। अफगान टीम ने कंगारू टीम को बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 21 रनों से हराया।
मुकाबले में 149 रनों का बचाव करते हुए अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की और विरोधी टीम को 19.2 ओवर में मात्र 127 रनों पर समेट दिया। तो वहीं अफगान टीम की इस जीत के बाद सुपर 8 ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है।
पेचीदा हुआ सेमीफाइनल का रास्ता
भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी, लेकिन अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हारी तो मामला जटिल हो सकता है, खासकर तब जब हार का अंतर पर्याप्त हो। टीम इंडिया का नेट रनरेट इस समय +2.425 का है, लेकिन क्रिकेट एक अप्रत्याशित खेल है, यहां पर कुछ भी कभी भी हो सकता है।
इसके बाद, ग्रुप में शामिल ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे अपने आखिरी सुपर 8 मैच में भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया का रनरेट इस समय +0.223 का है और उसे साथ ही इस बात की प्रार्थन करन होगी कि अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले मैच ज्यादा मार्जिन से ना जीते।
तो वहीं इस समय -0.650 के नेट रनरेट वाली अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर 8 मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। साथ ही इस जीत का मार्जिन पर्याप्त हो, और भारत ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा दे।
इसके अलावा बांग्लादेश भी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। बांग्लादेश को खेले गए दोनों सुपर 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय उसका नेट रनरेट -2.489 का है और सेमीफाइनल में बने रहने के लिए उसे अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा, और इस बात की प्रार्थना करनी होगी कि भारत ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा दे।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

