Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2016 Recap: पाकिस्तान की बड़ी धमकी..! फाइनल में नहीं पहुंच पाया भारत, और वेस्टइंडीज ने जीता था दूसरा खिताब

T20 World Cup 2016 Recap पाकिस्तान की बड़ी धमकी फाइनल में नहीं पहुंच पाया भारत और वेस्टइंडीज ने जीता था दूसरा खिताब

T20 World Cup 2016 Winner: West Indies (Photo Source: Getty Images)

T20 World Cup 2016 Recap: टी20 वर्ल्ड कप का 6वां संस्करण 2016 मार्च-अप्रैल में भारत में आयोजित किया गया था। दूसरी बार टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से 10 टीमें आईसीसी के फुल मेंबर्स के रूप में अपनी रैकिंग के चलते क्वालिफाई हुई थी। वहीं 6 टीमों ने टी20 वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर खेलकर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था। जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान शामिल थी।

फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात देकर अपने दूसरे खिताब पर कब्जा किया था। आइए आपको टी20 वर्ल्ड कप 2016 की पूरी कहानी बताते हैं-

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भाग न लेने का बना लिया था मन

अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा था कि अगर भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेली जाएगी, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपने नाम वापस लेगा। हालांकि सीरीज अंत में रद्द कर दी गई थी। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए और भारत आने के लिए फरवरी 2016 में सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई थी।

मार्च की शुरुआत में, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के लिए डेलिगेशन भी भेजा था। जिसके बाद पीसीबी के अनुरोध पर, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को धर्मशाला से कोलकाता के ईडन गार्डन में स्थानांतरित कर दिया गया था। और 11 मार्च को, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी।

T20 World Cup 2016 Recap: टी20 वर्ल्ड कप 2016 के नियम

टी20 वर्ल्ड कप 2016 के नियम पिछले संस्करण की तरह ही थे, कुछ भी बदलाव नहीं किया गया था-

टूर्नामेंट का पहला राउंड 8 टीमों के बीच खेला गया था, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में 4 टीमें थी। दूसरे राउंड सुपर-10 में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में पांच-पांच टीमें थी।
जो भी टीमें ग्रुप स्टेज राउंड के अंत में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर थी, वह आगे जाकर सुपर-10 का हिस्सा बनी थी।
ग्रुप स्टेज और सुपर-10 मुकाबलों के दौरान जो भी टीम मैच जीतेगी, उन्हें 2 अंक, मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक, वहीं हार पर शून्य अंक मिलें।
टाई होने की स्थिति में (यानी दोनों टीमें अपनी-अपनी पारी के अंत में समान रन बनाती है), तो सुपर-ओवर से विजेता का फैसला होता।

T20 World Cup 2016 Recap: 16 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था

ग्रुप-ए- बांग्लादेश, नीदररलैंड्स, ओमान, आयरलैंड

ग्रुप-बी- अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग

सुपर-10 राउंड में इन टीमों ने बनाई थी जगह

ग्रुप-ए पॉइंंट्स टेबल में 3 मैचों में दो जीत और 5 अंकों के साथ बांग्लादेश ने सुपर-10 में जगह बनाई थी। वहीं ग्रुप-बी से अफगानिस्तान 3 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ सुपर-10 में पहुंची थी। आपको बता दें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहले से ही सुपर-10 राउंड का हिस्सा थी।

सुपर-10 ग्रुप-1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, और अफगानिस्तान थी। वहीं ग्रुप-2 में न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, और बांग्लादेश थी।

सुपर-10 ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 वेस्टइंडीज 4 3 1 0 6 0.359
2 इंग्लैंड 4 3 1 0 6 0.145
3 साउथ अफ्रीका 4 2 2 0 4 0.651
4 श्रीलंका 4 1 3 0 2 −0.461
5 अफगानिस्तान 4 1 3 0 2 −0.715

सुपर-10 ग्रुप-2 पॉइंंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 न्यूजीलैंड 4 4 0 0 8 1.900
2 भारत 4 3 1 0 6 −0.305
3 ऑस्ट्रेलिया 4 2 2 0 4 0.233
4 पाकिस्तान 4 1 3 0 2 −0.093
5 बांग्लादेश 4 0 4 0 0 −1.805

T20 World Cup 2016 Recap: सेमीफाइनल मुकाबलों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2016 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 30 मार्च को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दिल्ली में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 17.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। और फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरा सेमीफाइनल 31 मार्च को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने दो गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम का सपना इस एडिशन भी टूटा था।

T20 World Cup 2016 Recap: फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था

टी20 वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया था। दोनों ही टीमें इससे पहले भी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी थी। फाइनल में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जो रूट ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने दो गेंदें शेष रहते हुए सफल रन चेज कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। और अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में बांग्लादेशी खिलाड़ी तमीम इकबाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मैचों में 73.75 के औसत और 142.51 के स्ट्राइट रेट से 195 रन बनाए थे। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने 5 मैचों में 136.50 के औसत और 146.77 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे। और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 6.07 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे।

আরো ताजा खबर

IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

IND vs NZ 2026, 4th T20I: Shivam Dube (image via getty) बुधवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20आई में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ने...

‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया

Yuvraj Singh (image via X) पूर्व वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह ने हाल ही में उस खेल से अपने रिटायरमेंट के पीछे की असली वजह बताई है, जिसे उन्होंने पूरी...

IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

IND vs NZ (Image Credit- Twitter X) विशाखापत्तन में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा है।...

PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

Jason Gillespie (image via getty) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान सुपर लीग की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक, हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया...