Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2014 Recap: भारत को हराकर श्रीलंका ने जीता था खिताब, कोहली बने थे ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, जानें पूरी कहानी

T20 World Cup 2014 Recap: भारत को हराकर श्रीलंका ने जीता था खिताब, कोहली बने थे ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, जानें पूरी कहानी

T20 World Cup 2014 Winner Sri Lanka & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

T20 World Cup 2014 Recap: टी20 वर्ल्ड कप का पांचवां संस्करण 2014 में मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 16 टीमों ने भाग लिया था। टेस्ट खेलने वाली 10 टीमें पहले ही क्वालिफाई हो गई थी। वहीं 2013 आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलकर 6 टीमों ने अपनी जगह बनाई थी। जिसमें आयरलैंड, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स, यूएई, नेपाल, और हांगकांग शामिल थी। फाइनल में भारत को मात देकर श्रीलंका ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। आइए आपको टी20 वर्ल्ड कप 2014 की पूरी कहानी बताते हैं-

T20 World Cup 2014 Recap: टी20 वर्ल्ड कप 2014 के नियम

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नए नियम लागू किए गए थे, जो पिछले संस्करण से अलग थे।

टूर्नामेंट का पहला राउंड 8 टीमों के बीच खेला गया था, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में 4 टीमें थी। दूसरे राउंड सुपर-10 में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में पांच-पांच टीमें थी।
जो भी टीमें ग्रुप स्टेज राउंड के अंत में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर थी, वह आगे जाकर सुपर-10 का हिस्सा बनी थी।
ग्रुप स्टेज और सुपर-10 मुकाबलों के दौरान जो भी टीम मैच जीतेगी, उन्हें 2 अंक, मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक, वहीं हार पर शून्य अंक मिलें।
टाई होने की स्थिति में (यानी दोनों टीमें अपनी-अपनी पारी के अंत में समान रन बनाती है), तो सुपर-ओवर से विजेता का फैसला होता।
इस संस्करण में DRS का उपयोग भी लागू किया गया था।

T20 World Cup 2014 Recap: 16 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था

ग्रुप-A– बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, हांगकांग

ग्रुप-B– आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, यूएई

सुपर-10 राउंड में इन टीमों ने बनाई थी जगह

ग्रुप-A पॉइंट्स टेबल में 3 मैचों में दो जीत, 4 अंक और 1.466 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर रहकर बांग्लादेश ने सुपर-10 राउंड में जगह बनाई थी। वहीं ग्रुप-B से नीदरलैंड्स ने 3 मैचों में दो जीत और 4 अंक, और 1.109 नेट रन रेट के साथ क्वालिफाई किया था।

आपको बता दें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहले से ही सुपर-10 राउंड का हिस्सा थी। सुपर-10 राउंड में 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था। ग्रुप-1 में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और ग्रुप-2 में भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, और बांग्लादेश थी।

सुपर-10 ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 श्रीलंका 4 3 1 0 6 2.233
2 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 6 0.075
3 न्यूजीलैंड 4 2 2 0 4 −0.678
4 इंग्लैंड 4 1 3 0 2 −0.776
5 नीदरलैंड्स 4 1 3 0 2 −0.866

सुपर-10 ग्रुप-2 पॉइंंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 भारत 4 4 0 0 8 1.280
2 वेस्टइंडीज 4 3 1 0 6 1.971
3 पाकिस्तान 4 2 2 0 4 −0.384
4 ऑस्ट्रेलिया 4 1 3 0 2 −0.875
5 बांग्लादेश 4 0 4 0 0 −2.072

T20 World Cup 2014 Recap: सेमीफाइनल मुकाबलों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2014 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 अप्रैल को धाका में खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। मैच में बारिश ने भी खलल डाला था, और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 13.5 ओवरों में 108 रनों का DLS टारगेट मिला था। लेकिन वेस्टइंडीज 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना पाई। श्रीलंका ने 27 रनों से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 अप्रैल को ही साउथ अफ्रीका में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 19.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 72 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी।

T20 World Cup 2014 Recap: फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया था

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 6 अप्रैल को धाबा में खेला गया था। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बोर्ड पर लगाए थे। विराट कोहली ने 58 गेंदों में 77 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। श्रीलंका ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। कुमार संगकारा ने 35 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मैचों में 106.33 के औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे। विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबााज थे। ताहिर ने 5 मैचों में 6.55 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे।

আরো ताजा खबर

IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

Yash Dhull (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश धुल के आईपीएल 2026 नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुने...

IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई

Surya Kumar Yadav (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20आई श्रंखला का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जायेगा। यह सीरीज फिलहाल...

14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (Image Credit- Twitter/X) 1. ‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह ऑस्ट्रेलियाई तेज़...

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...