Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2012 Recap: सुपर-8 राउंड के बाद बाहर हो गया था भारत, फाइनल में नारायण का जलवा, और वेस्टइंडीज ने जीता था खिताब

T20 World Cup 2012 Recap: सुपर-8 राउंड के बाद बाहर हो गया था भारत, फाइनल में नारायण का जलवा, और वेस्टइंडीज ने जीता था खिताब

T20 World Cup 2012 Winner West Indies (Photo Source: Getty Images)

T20 World Cup 2012 Recap: टी20 वर्ल्ड कप का चौथा संस्करण 2012 सितंबर-अक्टूबर में श्रीलंका में खेला गया था। पिछले तीन संस्करणों की तरह ही इस एडिशन में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था। क्वालिफायर टूर्नामेंट 2012 की विजेता आयरलैंड और रनरअप अफगानिस्तान दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भाग लेने के लिए क्वालिफाई हुई थी।

फाइनल में मेजबान श्रीलंका को मात देकर वेस्टइंंडीज ने पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। आइए आपको 2012 टी20 विश्व कप की पूरी कहानी बताते हैं।

T20 World Cup 2009 Recap: टी20 वर्ल्ड कप 2012 के नियम

टी20 वर्ल्ड कप 2012 के नियम भी टूर्नामेंट के पिछले संस्करण की तरह ही थे, कुछ भी बदलाव नहीं किया गया था।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में तीन टीमें थी।
जो भी टीमें ग्रुप स्टेज राउंड के अंत में अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 पर थी, वह आगे जाकर सुपर-8 का हिस्सा बनी थी।
ग्रुप स्टेज और सुपर-8 मुकाबलों के दौरान जो भी टीम मैच जीतेगी, उन्हें 2 अंक, मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक, वहीं हार पर शून्य अंक मिलें।
टाई होने की स्थिति में (यानी दोनों टीमें अपनी-अपनी पारी के अंत में समान रन बनाती है), तो सुपर-ओवर से विजेता का फैसला होता।
प्रत्येक ग्रुप (ग्रुप चरण और सुपर आठ चरण दोनों) के भीतर, टीमों को निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ रैंक किया गया-

हाई पॉइंट्स
यदि बराबर हो तो जीत की संख्या से
यदि फिर भी बराबर हो तो नेट रन रेट
यदि फिर भी बराबरी हो तो बॉलिंग स्ट्राइक रेट
यदि फिर भी बराबरी हो तो हेड-टू-हेड रिजल्ट के आधार पर रैंक किया जाएगा

T20 World Cup 2012 Recap: टी20 वर्ल्ड कप 2012 के चार ग्रुप

ग्रुप-A- इंग्लैंड, भारत, अफगानिस्तान

ग्रुप-B- ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, आयरलैंड

ग्रुप-C- श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे

ग्रुप-D- पाकिस्तान, न्यूजीीलैंड, बांग्लादेश

सुपर-8 राउंड में इन टीमों ने बनाई थी जगह

ग्रुप स्टेज राउंड के अंत में हर ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-8 में पहुंची थी। सुपर-8 राउंड में 8 टीमों को चार-चार की टीम में दो ग्रुपों ( E और F) में बांटा गया था। ग्रुप-E में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ग्रुप-F में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका थी।

सुपर-8 ग्रुप-E पॉइंट्स टेबल

जिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 श्रीलंका 3 3 0 0 6 0.998
2 वेस्टइंडीज 3 2 1 0 4 −0.375
3 इंग्लैंड 3 1 2 0 2 −0.397
4 न्यूजीलैंड 3 0 3 0 0 −0.169

सुपर-8 ग्रुप-F पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया 3 2 1 0 4 0.464
2 पाकिस्तान 3 2 1 0 4 0.273
3 भारत 3 2 1 0 4 −0.274
4 साउथ अफ्रीका 3 0 3 0 0 −0.421

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारत का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2012 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने दोनों मैच जीत कर ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाई थी। लेकिन सुपर-8 राउंड में टीम 3 में से दो मुकाबले जीत कर 4 अंकों के साथ ग्रुप-ई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर थी। तीसरे स्थान पर रहने के चलते टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

T20 World Cup 2012 Recap: सेमीफाइनल मुकाबलों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 139 रन बनाए थे। पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई थी। श्रीलंका ने 16 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला 5 अक्टूबर को खेला गया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 16.4 ओवरों में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 74 रनों से मैच वेस्टइंडीज जीतकर फाइनल में पहुंची थी।

T20 World Cup 2012 Recap: फाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से हराया था

टी20 वर्ल्ड कप 2012 का फाइनल 7 अक्टूबर को कोलंबो में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट केे नुकसान पर 137 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सुनील नारायण ने फाइनल में 3.4 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज ने 36 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉट्सन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वॉट्सन ने 6 मैचों में 49.80 के औसत और 150.00 की स्ट्राइट रेट से 249 रन बनाए थे। शेन वॉट्सन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

श्रीलंकाई गेंदबाज अंजता मेंडिस सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मेंडिस ने 6 मैचों में 9.80 के औसत और 6.12 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए थे।

আরো ताजा खबर

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान अपने...